|
भारत ने अग्नि का परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाले अग्नि प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया है. परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता वाले इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण उड़ीसा के पूर्वी तट पर हुआ है. रक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है. सुबह दस बजकर दस मिनट पर इसका परीक्षण हुआ. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ चक्रवर्ती के हवाले से इस परीक्षण को पूरी तरह सफल बताया है. ये परीक्षण उस समय हुआ है जबकि पिछले ही दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष की आशंका कम करने पर बातचीत हुई है. नई दिल्ली में 19-20 जून को हुई इस बातचीत में दोनों ही पक्ष इस बात पर राज़ी थे कि हॉटलाइन स्थापित हो, परमाणु परीक्षण पर प्रतिबंध लगा रहे और परीक्षण से पहले दोनों ही देश एक दूसरे को पहले से सूचित कर दें. साथ ही इस परीक्षण से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बयान दिया था कि पाकिस्तान दो महीने के समय में एक अहम मिसाइल परीक्षण करने वाला है. राष्ट्रपति ने इस बारे में और ब्यौरा नहीं दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने पिछले ही सप्ताह हत्फ़ मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता लगभग डेढ़ हज़ार किलोमीटर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||