|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में परमाणु तकनीक विशेषज्ञों से पूछताछ
पाकिस्तान ने पहली बार माना है कि कुछ पाकिस्तानी वैज्ञानिकों से ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों को परमाणु तकनीक देने के बारे में पूछताछ हो रही है. इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ऐसे आरोपों का ज़ोरदार खंडन करती आई है कि इन देशों को परमाणु तकनीक की जानकारी देने में उसका हाथ था. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने कहा, "ऐसा संभव है कि कुछ लोगों ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा किया हो." अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को जो जानकारी दी है उससे संदेह पैदा हुआ कि गुप्त रूप से कुछ उपकरणों के 'डिज़ाइन' पाकिस्तान से ख़रीदे गए थे. पाकिस्तान का कहना है कि देश के परमाणु बम के निर्माता माने जाते डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान से भी इन आरोपों के विषय में पूछताछ हो रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान का कहना था, "वो ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक हैं और उनकी ऐसी हैसियत है कि उनसे ऐसे पूछताछ नहीं हो सकती जैसी किसी आम वैज्ञानिक से होती है. हाँ, उनसे वैज्ञानिकों की पूछताछ के सिलसिले में ज़रूर कुछ सवाल पूछे गए हैं." कुछ अन्य वैज्ञानिकों से भी पूछताछ हो रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||