|
पाकिस्तान ने किया मिसाइल का परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल हत्फ़-3 का परीक्षण किया है. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. पाकिस्तान की सेना का कहना है कि हत्फ़-3 ग़ज़नवी नामक इस मिसाइल के परीक्षण के बारे में पाकिस्तान ने भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों को पहले ही सूचित कर दिया था. भारत और पाकिस्तान दोनों समय-समय पर इस तरह की मिसाइलों का परीक्षण करते हैं. जानकारों का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच जारी शांति प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ भारत के दौरे पर गए थे और उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की थी. हत्फ़-3 ग़ज़नवी मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है और यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. कारण सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमने इस मिसाइल का परीक्षण इसके ताज़ा डिज़ाइन की जाँच के लिए किया." उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मिसाइल परीक्षण से पड़ोसी देश भारत के साथ चल रही शांति प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी. पाकिस्तान की सेना ने एक बयान में कहा है कि परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से देश के विकास की गति बढ़ेगी और तकनीकी मुद्दों के कारण परीक्षण जारी रहेंगे. अक्तूबर में भी पाकिस्तान ने एक मध्यम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण किया था. यह मिसाइल भारत के कई दूर-दराज़ इलाक़ों तक मार करने में सक्षम है. लेकिन उस समय भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्पष्ट किया था हत्फ़-5 ग़ौरी मिसाइल का परीक्षण भारत को किसी तरह का संदेश देने के लिए नहीं किया गया. हत्फ़-5 मिसाइल 1500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||