|
ब्रहमोस मिसाइल का सफल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने सुपरसोनिक रफ़्तार से मार करने वाली अपनी क्रूज़ मिसाइल - ब्रहमोस के सैनिक संस्करण का सफल उड़ान प्रयोग किया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल रूस के सहयोग से तैयार की गई है. इसे बुधवार को उड़ीसा के चांदीपुर स्थित एकीकृत मिसाइल परीक्षण रेंज से भारतीय समय के अनुसार 11 बजकर दो मिनट पर छोड़ा गया. यह मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और यह दागो और भूल जाओ के सिद्धांत पर काम करती है यानी इसका निशाना अचूक होता है. ब्रहमोस मिसाइल पर 200 किलोग्राम वज़न तक के परंपरागत हथियार लादे जा सकते हैं. नौ मीटर इस मिसाइल को किसी जहाज़ या पनडुब्बी में कुछ सुधार करके ले जाया जा सकता है. इस मिसाइल को अगर किसी जहाज़ से छोड़ा जाए तो यह ध्वनि की गति से दोगुनी रफ़्तार से 14 मीटर तक की ऊँचाई तक जो सकती है. यह मिसाइल अपने निशाने से 20 किलोमीटर की दूरी तक अपनी दिशा बदलने में सक्षम है यानी उड़ान के दौरान इसका निशाना बदला जा सकता है. उड़ीसा की परिक्षण रेंज के सूत्रों ने बताया कि वहाँ से ब्रहमोस मिसाइल का यह आठवाँ परीक्षण था. इससे पहले तीन नवंबर 2004 को इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस क्या हैं क्रूज़ मिसाइल11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने क्यों क्रूज़ हासिल किया?11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारत अग्नि-3 का परीक्षण करेगा'17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया शाहीन-2 का परीक्षण19 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस भारत ने एक और मिसाइल परीक्षण किया07 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारत ने पृथ्वी-3 का परीक्षण किया27 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया मिसाइल का परीक्षण12 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||