BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 अगस्त, 2005 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या हैं क्रूज़ मिसाइल

News image
बहुत ही सटीक मार करती हैं मिसाइलें
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह हुए समझौते के अनुसार दोनों देश बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से पहले एक दूसरे को लिखित जानकारी देंगे. और पाकिस्तान ने इसी समझौते की बात करते हुए कहा है उसने क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है न कि बैलिस्टिक मिसाइल का और इसलिए उसने इस बारे में भारत को नहीं बताया.

बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों के बीच अंतर क्या है?

-बैलिस्टिक मिसाइलों का आकार काफ़ी बड़ा होता है और वो काफ़ी भारी वज़न का बम ले जाने में सक्षम होते हैं. लेकिन उन्हें छोड़े जाने से पहले ही नष्ट किया जा सकता है क्योंकि उन्हें छिपाया नहीं जा सकता. लेकिन एक बार छूट जाने के बाद उन्हें नष्ट करना आसान नहीं होता.

-क्रूज़ मिसाइल बहुत छोटे होते हैं और उनपर ले जानेवाले बम का वज़न भी ज़्यादा नहीं होता. लेकिन अपने आकार के कारण उन्हें छोड़े जाने से पहले बहुत आसानी से छुपाया जा सकता है.

-बैलिस्टिक मिसाइल अपना इंधन लेकर चलते हैं और उसमें इस्तेमाल होनेवाला ऑक्सीजन भी उनके साथ ही होता है. क्रूज़ मिसाइल भी अपना इंधन लेकर चलते हैं लेकिन ऑक्सीजन वो हवा से लेते हैं.

-बैलिस्टिक मिसाइल छोड़े जाने के बाद हवा में एक अर्धचंद्राकर रास्ते पर चलते हैं और जैसे ही रॉकेट के साथ उनका संपर्क खत्म होता है उनमें लगा हुआ बम गुरूत्व के प्रभाव में ज़मीन पर गिरता है. इसलिए एक बार छोड़े जाने के बाद उनके लक्ष्य पर कोई नियंत्रण नहीं रह जाता.

-क्रूज़ मिसाइल पृथ्वी की सतह के समांनांतर चलते हैं और उनका निशाना बिल्कुल सटीक होता है.

-बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल आमतौर पर परमाणु बमों के लिए ही होता है लेकिन कुछ मामलों में पारंपरिक हथियारों के साथ भी इस्तेमाल हो रहा है. उदाहरण के लिए चीन ने ताइवान के साथ सीमा पर बैलिस्टिक मिसाइल लगा रखे हैं और वो पारंपरिक हथियारों से लैस हैं.

-क्रूज़ मिसाइल पारंपरिक और परमाणु बम दोनों के लिए ही कारगर माने जाते हैं. लेकिन अपने आकार के कारण और कम लागत के कारण उनका प्रयोग पारंपरिक हथियारों के साथ ज़्यादा होता रहा है.

भारत के पास रूसी सहयोग से बना ब्राह्मोस मिसाइल क्रूज मिसाइल की श्रेणी में आता है. पाकिस्तान का दावा है कि उसका बाबर मिसाइल उसकी अपनी तकनीक है लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये मिसाइल चीनी क्रूज़ मिसाइल की तर्ज़ पर बना है.

66हत्फ़ का परीक्षण
पाकिस्तान ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ़ का परीक्षण किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>