|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने हत्फ़ मिसाइल का परीक्षण किया
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने मध्यम दूरी तक मार करने वाली हत्फ़-4 मिसाइल का परीक्षण किया है. ये मिसाइल 700 किलोमीटर तक मार कर सकती है और परमाणु अस्त्र ले जाने में भी सक्षम है. पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह भी एक हत्फ़ मिसाइल का परीक्षण किया था जिसके बाद अमरीका ने पाकिस्तान और भारत को परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के विषय में संयम बरतने को कहा था. इस मिसाइल से भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों को निशाना बनाया जा सकता है. भारत की ओर से फ़िलहाल इस परीक्षण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पाकिस्तान ने 1980 के दशक में हत्फ़-1 और हत्फ़-2 का विकास किया और इसी के साथ पाकिस्तान का ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाला मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ था. हत्फ़-1 की मारक क्षमता 80 किलोमीटर की है और ये 500 किलोग्राम तक के वज़न वाले अस्त्र ले जा सकता है. हत्फ़-2 की मारक क्षमता 300 किलोमीटर और भार क्षमता 500 किलोग्राम की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||