|
मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने तालेबान नेता मुल्ला उमर के पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में होने के तालेबान प्रवक्ता के दावे का खंडन किया है. अफ़ग़ानिस्तान में गिरफ़्तार तालेबान के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ़ ने कहा था कि तालेबान के नेता मुल्ला उमर क्वेटा में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में हैं. ग़ौरतलब है कि मुल्ला उमर अफ़ग़ानिस्तान पर अक्तूबर 2001 में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन के हमले के बाद से ग़ायब हो गए थे और उसके बाद नहीं देखे गए हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों की मोहम्मद हनीफ़ से की गई पूछताछ की वीडियो फ़िल्म बनाई गई है. महत्वपूर्ण है कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस विषय पर पहले भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ख़ुद पाकिस्तान पर इस तरह के आरोप पहले भी लगा चुके हैं. मोहम्मद हनीफ़ से की गई पूछताछ के वीडियो में उन्हें ये कहते हुए दिखाया गया है कि पाकिस्तान की गुप्तचर सेवा के अध्यक्ष हामिद गुल ने अफ़ग़ान प्रसासन और नैटो सेनाओं के ख़िलाफ़ लड़ाई में तालेबान चरमपंथियों की मदद की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान प्रवक्ता को 'गिरफ़्तार' किया गया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक सीमा से तालेबान के हमले बढ़े'16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हवाई हमला16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'हमने बचाकर निकाला ओसामा को'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||