BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 नवंबर, 2006 को 07:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सैनिकों की तैनाती के नियमों में ढिलाई'
सैनिक
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका, ब्रिटेन और कनाडा के काफ़ी सैनिक मारे गए हैं
नैटो देशों के नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की तैनाती से जुड़े नियमों में ढिलाई बरतने पर सहमति जताई है.

मंगलवार को फ़्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन ने सहमति जताई कि हालात के मुताबिक उनके सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है.

नैटो देशों का सम्मेलन लातविया में हो रहा है. गठबंधन के अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में 32 हज़ार सैनिकों में से 75 फ़ीसदी को देश में कहीं भी तैनात किया जा सकेगा.

इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति ने नैटो देशों की आलोचना करते हुए कहा था कि वे मुश्किल अभियानों पर भी जाएँ.

नैटो देशों का सम्मेलन बुधवार को भी जारी रहेगा और इस दौरान विद्रोहियों से लड़ने के लिए और सैनिक भेजे जाने पर चर्चा होगी.

पूर्व सोवियत संघ के किसी देश में होने वाला ये पहला नैटो सम्मेलन है. 21 वीं सदी में नैटो की भूमिका पर चर्चा के बाद सम्मेलन समाप्त हो जाएगा.

प्रगति

 अफ़ग़ान अभियान मिशन पॉसिबल है. उन्होंने कहा कि 2008 से सैनिक हटाना संभव हो सकता है
महासचिव, नैटो

गठबंधन के नेता जापान जैसे देशों को भी नैटो की गतिविधियों से जोड़ने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.

मंगलवार को हुई चर्चा में अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिक भेजे जाने की संभावना पर काफ़ी हद तक सहमति हुई.

एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि तीन देशों ने और सैनिक भेजने पर सहमति जताई है जबकि कई अन्य देश ज़्यादा धनराशि देने पर सहमत हुए.

कमांडरों ने दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के लिए ढाई हज़ार सैनिक भेजने का अनुरोध किया है.

नैटो के महासचिव ने अफ़ग़ान अभियान को 'मिशन पॉसिबल' का नाम दिया. उन्होंने कहा कि 2008 से सैनिक हटाना संभव हो सकता है.

पिछले कुछ महीनों में दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में नैटो गठबंधन को तालेबान से कड़ी टक्कर मिल रही है और हिंसा में भी काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है.

मंगलवार को लोगार प्रांत में एक बम धमाके में दो नैटो सैनिक मारे गए. एक अन्य सैनिक और दुभाषिया भी धमाके में घायल हो गया.

माना जा रहा है कि इस साल अफ़ग़ानिस्तान में हिंसक गतिविधियों में करीब चार हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

नैटो सैनिकों में हताहत होने वालों में 90 फ़ीसदी सैनिक अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और नीदरलैंड के हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'
28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
'ब्रितानी सेना की भूमिका सही'
23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
ब्रिटेन और सैनिक भेजेगा
26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>