|
तालेबान पर गेट्स और मुशर्रफ़ मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से इस्लामाबाद में बातचीत की है. उन्होंने मुशर्रफ़ के साथ दोबारा सक्रिय हो रहे तालेबान का सामना करने की रणनीति पर चर्चा की. इस मुलाक़ात के बाद गेट्स पाकिस्तान से रवाना हो गए हैं लेकिन मुलाक़ात का विवरण अभी नहीं दिया गया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अल क़ायदा के सदस्यों ने पाकिस्तान में सुरक्षित अड्डे बना लिए है ताकि वे अपने संगठन को दोबारा खड़ा कर सकें. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ये मान चुके हैं कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने तालेबान को अफ़ग़ानिस्तान में जाने दिया था. पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच की सीमा लगभग सवा दो हज़ार किलोमीटर लंबी है और पहाड़ी इलाक़ा होने के कारण वहाँ गश्त लगाना काफ़ी मुश्किल है. रक्षा मंत्री बनने के बाद रॉबर्ट गेट्स की ये पहली पाकिस्तान यात्रा है. उधर अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और नैटो सुरक्षा बल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करते आए हैं और उन्होंने पाकिस्तान अनुरोध भी किया है कि वह सीमापार से घुसपैठ पर लगाम लगाने के कदम उठाए. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की इसलिए भी आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान में क़बायली नेताओं के साथ समझौते किए हैं. आलोचकों का कहना है कि इससे इन इलाक़ो में तालेबान को पूरी आज़ादी मिल गई है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ इन आरोपों का खंडन करते हुए कहते रहे हैं कि उनके देश को तालेबान के दोबारा सक्रिय होने पर 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की काबुल यात्रा04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत पर भावुक हुए करज़ई10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान पुलिस की क्षमता पर उठे सवाल05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||