|
काबुल में बम विस्फोट, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. माना जा रहा है कि यह हमला एक वरिष्ठ खुफ़िया अधिकारी को निशाना बनाकर किया गया था. हालांकि वो इस हमले में बच गए हैं. आत्मघाती हमलावर ने राजधानी के एक प्रमुख भीड़ भरे बाज़ार में किया गया. हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा दिया. यह विस्फोट दिन के ऐसे वक्त हुआ है जब बाज़ार में ख़ासी भीड़ रहती है. पिछले कुछ महीनों से राजधानी काबुल से इस तरह की घटनाओं की ख़बर नहीं आ रही थीं और राजधानी शांत थी. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से चरमपंथी हमले फिर शुरु हुए हैं और इस महीने में हुआ यह तीसरा धमाका है. इससे पहले 14 मार्च और 19 मार्च को भी राजधानी में बम धमाके हुए हैं जिनमें पाँच लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल में विस्फोट, चार की मौत14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्व मुजाहिदीन के समर्थन में प्रदर्शन23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान की हिंसा में कमी: करज़ई14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||