|
काबुल में विस्फोट, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह धमाका काबुल शहर के बीच में स्थित एक बारूद की दुकान में हुआ है. जिस बाज़ार में यह धमाका हुआ है वहाँ बारूद, कारतूस और राइफलों की बिक्री होती है. यह बाज़ार राष्ट्रपति निवास, कुछ सरकारी कार्यालयों और नैटो सेना के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (आईएसएएफ) के मुख्यालय के पास स्थित है. धमाके के पीछे के कारणों का सही अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है. कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट दुकान में रखे बारुद में हुआ है वहीं दूसरे पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह एक बम विस्फोट है. कुछ एजेंसियों के मुताबिक इस विस्फोट के लिए कार बम के इस्तेमाल की भी बात कही गई है. धमाका इतना ज़ोरदार था कि इस बाज़ार की कई दुकानों और भवनों को इससे नुकसान पहुँचा है. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष राजधानी काबुल में कई आत्मघाती हमलों की घटनाएं सामने आई थीं पर इस वर्ष अभी तक ऐसा कोई भी हमला देखने को नहीं मिला था. | इससे जुड़ी ख़बरें नैटो का तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस चेनी की अफ़ग़ान यात्रा के दौरान धमाका27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान की हिंसा में कमी: करज़ई14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'हमले के मकसद से विद्रोहियों की घुसपैठ'11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||