|
चेनी की अफ़ग़ान यात्रा के दौरान धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में उस सैनिक अड्डे के बाहर धमाका हुआ है जहाँ अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी ठहरे हुए थे. इस हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में तीन विदेशी सैनिक भी शामिल हैं. अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था और इसके लिए तालेबान लड़ाके ज़िम्मेदार हैं. विस्फोट राजधानी क़ाबुल से 60 किलोमीटर दूर बगराम स्थित सैन्य शिविर के सुरक्षा द्वार के बाहर हुआ. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के समय चेनी शिविर में थे और उन्हें किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचा है. अमरीकी प्रवक्ता ने विस्फोट को हमले की संज्ञा दी है. अफ़ग़ानिस्तान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सैन्य अड्डे की सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं और वहाँ इस तरह के हमले कभी-कभार ही होते हैं. चेनी सोमवार को बगराम पहुँचे थे और उनके कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया था. वे मंगलवार को क़ाबुल के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मिलने के लिए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने जारी किया बयान29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'लादेन का क़रीबी कमांडर मारा गया'23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||