BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 फ़रवरी, 2007 को 22:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमले के मकसद से विद्रोहियों की घुसपैठ'
सैनिक
ब्रितानी सैनिक एक बाँध परियोजना की देखरेख कर रहे हैं
अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि पाकिस्तान से लगभग 700 विद्रोही घुसपैठ करके अफ़ग़ानिस्तान की सीमा में आ पहुँचे हैं.

उन्होंने बताया कि यह घुसपैठिए एक बड़ी बाँध परियोजना पर हमला करने के मकसद से इस क्षेत्र में आए हैं.

यह परियोजना ब्रितानी सेना की देखरेख में है. ऐसे में अगर घुसपैठिए परियोजना को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते हैं तो उनका मुकाबला ब्रितानी सेना से हो सकता है.

हाजी असदुल्लाह वफ़ा ने कुछ सप्ताह पहले ही प्रांत के गवर्नर के रूप में ज़िम्मेदारी संभाली है. उन्होंने घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घुसपैठिए उनके क्षेत्र में लोगों में बीच पहुँच चुके हैं.

गवर्नर ने बताया कि इन तालेबान समर्थकों में कई अरब, चेचेन और पाकिस्तानी लोग भी शामिल हैं.

उधर हेलमंद में मौजूद ब्रितानी कार्यबल की ओर से कहा गया है कि उनके पास जो रिपोर्ट हैं उससे इस बात की पुष्टि होती है कि कुछ विद्रोही सानगिन क्षेत्र में पहुँच गए हैं.

सेना प्रवक्ता ने कहा कि इस जानकारी में कोई चौंकानेवाली बात नहीं है और अगर ज़रूरत पड़ी तो सही समय पर कार्रवाई की जा सकती है.

सानगिन मादक पदार्थों के व्यापार का केंद्र रहा है और पिछले वर्ष ब्रितानी सेना को इस क्षेत्र में सबसे तगड़ी लड़ाइयाँ करनी पड़ी थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अलक़ायदा के दो चरमपंथी पकड़े गए'
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी जासूसों' को मार दिया
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़
02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'
17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया
16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>