|
'अलक़ायदा के दो चरमपंथी पकड़े गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्ववाली सेना का कहना है कि उसने पश्चिमी इलाक़े में अलक़ायदा के दो संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि इन संदिग्ध चरमपंथियों को हकीमाबाद शहर के पास पकड़ा गया. इसके अलावा दो अफ़ग़ान नागरिकों को भी गिरफ़्तार किया गया है जिन पर चरमपंथी संगठनों से जुड़े होने का संदेह है. इन संदिग्ध चरमपंथियों को ऐसे समय में गिरफ़्तार किया गया है जब तालेबान गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की आशंकाएँ जताईं जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल तालेबानी हमलों में बहुत तेज़ी आ गई थी. संयुक्त सेना के बयान में कहा गया है कि बुधवार को सुबह मिली सूचनाओं के आधार पर ये गिरफ़्तारियाँ की गई हैं. ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख जॉन निग्रोपॉन्टे ने हाल ही में कहा था कि अलक़ायदा पाकिस्तान के किसी गोपनीय ठिकाने से मध्यपूर्व, उत्तरी अफ़्रीका और यूरोप में अपने नेटवर्क को मज़बूत करने में लगा हुआ है. हालांकि पाकिस्तान ने इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 2250 किलोमीटर की साझा सीमा है और इस पर गश्त करना बेहद कठिन होता है. इसी सीमा के दोनों और अलक़ायदा और तालेबान की गतिविधियों की ख़बरें मिलती रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी जासूस' को मार दिया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में 'स्कूल खोलेंगे'23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान प्रवक्ता को 'गिरफ़्तार' किया गया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'हमने बचाकर निकाला ओसामा को'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||