|
'अमरीकी जासूसों' को मार दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ान सीमा के निकट क़बायली इलाक़े में तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने दो ऐसे लोगों को मार दिया है जिन पर उन्होंने जासूसी करने का आरोप लगाया था. अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीरानशाह नामक गाँव में लोगों ने सोमवार सुबह उन लोगों के शव बरामद किए. मारे गए दोनों लोगों के हाथ पीछे बंधे थे और शरीर गोलियों से छलनी थे. हाल के महीनों में पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में इस तरह की हत्याएँ होती रही हैं जिनके लिए स्थानीय अधिकारी तालेबान समर्थक चरमपंथियों को ज़िम्मेदार बताते हैं. अधिकारियों ने कहा कि इन हत्याओं की अभी किसी ने ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है. अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोग अफ़ग़ान नज़र आते हैं लेकिन औपचारिक रूप से उनकी शिनाख़्त होनी है. एक स्थानीय व्यक्ति मोहम्मद अय्यूब ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "उनके शव गोलियों से छलनी थे एक दाढ़ी वाले व्यक्ति का गला कटा हुआ था. शवों के पास से एक पर्ची भी मिली जिस पर लिखा हुआ था कि जो भी अमरीका के लिए जासूसी करेगा, उसका भी यही अंजाम होगा." पिछले सप्ताह भी एक अफ़ग़ान शरणार्थी का शव मीरानशाह गाँव के पास मिला था और उसके पास भी इसी तरह की पर्ची मिली थी. उस शव का सिर कटा हुआ था और वहाँ से ग़ायब भी था. पाकिस्तान सरकार ने क़बायली इलाक़ों में चरमपंथियों के साथ पिछले साल एक शांति समझौते पर दस्तख़त किए थे. क़बायलियों ने इलाक़े में हत्याएं बंद करने का वादा किया था. पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में क़बायली इलाक़ों में कथित चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे जिनकी वजह से कुछ तनाव बन गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ ने सीमा पर ढिलाई मानी02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हवाई हमला16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक सीमा से तालेबान के हमले बढ़े'16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस करज़ई ने पाकिस्तान पर निशाना साधा13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान केंद्रीय भूमिका में:मुशर्रफ़30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी वज़ीरिस्तान में समझौता05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||