|
अफ़ग़ान नागरिकों की मौत से नाराज़गी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर के निकट उनके गश्ती दल पर हुए एक हमले के दौरान 16 अफ़ग़ान नागरिक मारे गए हैं और 25 घायल हुए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने आम लोगों पर गोलियाँ चलाईं. अमरीकी सेना के मुताबिक़ उनके गश्ती दल पर आत्मघाती हमला हुआ जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई और अमरीकी सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की. इस घटना के बाद हज़ारों लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. घटना इस बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में एक अन्य घटना में नैटो के दो सैनिक मारे गए हैं. नैटो ने इस सैनिकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है. जलालाबाद के निकट आत्मघाती हमले के बारे में अमरीकी सेना का कहना है कि विस्फोटकों से भरी एक मिनी बस उनके काफ़िले से आकर टकराई और उसके बाद कई तरफ़ से गोलीबारी की जाने लगी. हमले में एक अमरीकी सैनिक घायल हुआ है. काबुल से बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लीथेड का कहना है कि स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि अमरीकी सैनिकों ने हमले के बाद स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की. इस घटना के बाद हज़ारों लोगों ने अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमले की घटना तेज़ी से बढ़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'रिकॉर्ड अफ़ीम'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस चेनी की अफ़ग़ान यात्रा के दौरान धमाका27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्व मुजाहिदीन के समर्थन में प्रदर्शन23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस युद्ध अपराधियों को माफ़ी पर सहमति20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आतंकवाद पर चर्चा करेंगे करज़ई16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान की हिंसा में कमी: करज़ई14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'हमले के मकसद से विद्रोहियों की घुसपैठ'11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||