|
आतंकवाद पर चर्चा करेंगे करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई रोम पहुँच रहे हैं जहाँ वो इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी के साथ आंतकवाद पर चर्चा करेंगे. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो की सेना में दो हज़ार इतालवी सैनिक भी शामिल हैं. हालाँकि रोमानो प्रोदी अब और सैनिक भेजने के पक्ष में नहीं है. दूसरी ओर अमरीका और नैटो के अन्य सदस्य देश तालेबान लड़ाकों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र और सैनिक भेजने की ज़रूरत बता रहे हैं. इटली की राजनीति में अफ़ग़ानिस्तान का मुद्दा काफी ज़ोर शोर से उठा है. वामपंथी और ग्रीन पार्टियाँ सेना वापस बुलाने की माँग कर रही है. अप्रैल से पहले इटली की संसद को अफ़ग़ानिस्तान में तैनात सेना के लिए और धनराशि मंजूर करना है. रोम स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि प्रोदी चर्चा के दौरान करज़ई को इस बात का भरोसा दिलाएँगे कि इटली अपनी सेना को अभी वापस नहीं बुलाएगा. हालाँकि इतालवी सेना को दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हिंसाग्रस्त हेलमंद प्रांत में भेजने पर फिर से प्रोदी को विरोधों का सामना करना पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान की हिंसा में कमी: करज़ई14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'अलक़ायदा के दो चरमपंथी पकड़े गए'07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान सांसदों ने ख़ुद को बचाया31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में 'स्कूल खोलेंगे'23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल एक्सप्रेस के ख़िलाफ़ लंदन में प्रदर्शन23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'आत्मघाती' हमले में 10 मारे गए23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||