|
कबायली गुटों के संघर्ष को सहयोग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकारा है कि उनकी सेना विदेशी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कबायली लड़ाकों का साथ दे रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पश्तून लड़ाकों ने पिछले कुछ हफ़्तों से चल रहे संघर्ष में क़रीब 300 विदेशी चरमपंथियों को मार दिया है. हालांकि स्थानीय सूत्रों की मानें तो संघर्ष में मारे गए लोगों की तादाद 100 से भी कम हो सकती है. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में विदेशी चरमपंथियों और स्थानीय कबायली गुटों के बीच संघर्ष चल रहा है. पाकिस्तान की सेना की ओर से पहले तो इस बात का खंडन किया जाता रहा है कि वे स्थानीय कबायली लड़ाकों की कोई मदद कर रही है पर अब उन्होंने स्वीकारा है कि विदेशी चरमपंथियों को भगाने के लिए जारी संघर्ष में वे स्थानीय गुटों की मदद कर रहे हैं. जिन विदेशी चरमपंथियों को इस इलाके से निकालने के लिए संघर्ष जारी है उनमें से कुछ अल- क़ायदा और तालेबान के भी सदस्य बताए जा रहे हैं. संघर्ष दरअसल, दक्षिणी वजीरिस्तान के इस इलाके में विदेशी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कबायली लोगों ने कुछ सप्ताह पहले घोषित रूप से विरोध और संघर्ष शुरू कर दिया है. कबायली गुटों का आरोप है कि उज़्बेक मूल के चरमपंथी अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा, "हम चाहते हैं कि उत्तरी वजीरिस्तान में भी इस तरह का अभियान चले और वहाँ से इसी तरह के संकेत भी मिल रहे हैं. " इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता के मुताबिक संभव है कि पाकिस्तान सेना उज़्बेक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष को अपना समर्थन और प्रचार इसलिए देना चाहती हो क्योंकि उसके ऊपर पश्चिमी देशों से इस बात के लिए दबाव पड़ रहा है कि वे विदेशी चरमपंथियों को निकालने में कबायली गुटों की मदद करें. उधर नैटो ने इस बात की चिंता जताई है कि ये चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान का रुख कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सुन्नी-शिया झड़पों में 40 की मौत07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मदरसे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों को पनाह नहीं मिलेगी26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो गुटों में भीषण संघर्ष20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा लड़ाकों, क़बायलियों में संघर्ष20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||