|
अल क़ायदा लड़ाकों, क़बायलियों में संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के अनुसार वहाँ उज़्बेकिस्तान के अल क़ायदा चरमपंथियों और स्थानीय क़बायलियों के बीच हुई लड़ाई में लगभग 30 लोग मारे गए हैं. सेना के अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिणी वज़ीरिस्तान के पास वाना शहर में सोमवार से ही दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही थी. लेकिन बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार दो बच्चों समेत केवल सात लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि हुई है. अधिकारियों का दावा है कि उज़्बेक, चेचेन और अरब चरमपंथी इस इलाक़े में छिपे हैं और उनका इस महीने के पहले सप्ताह में भी स्थानीय क़बायलियों से संघर्ष हुआ था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ रही है और अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये 30 के क़रीब है. उनके अनुसार मृतकों में 15 से 20 विदेश चरमपंथी हैं, जिनमें से ज़्यादातर उज़्बेक हैं. वहीद अरशद के अनुसार 30 लोग घायल भी हुए हैं. दोनों गुटों के बीच संघर्ष कैसे शुरु हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. मार्च के पहले सप्ताह में भी कबीलों और विदेशी चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 18 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में झड़प, 15 मारे गए06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने तालेबान का नुकसान किया'03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी जासूसों' को मार दिया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||