|
वज़ीरिस्तान में झड़प, 15 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान से सटे पाकिस्तानी इलाक़े वज़ीरिस्तान में एक स्थानीय कबायली नेता के समर्थकों और विदेशी चरमपंथियों के बीच हुई झड़प में 15 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान से मिल रही ख़बरों के मुताबिक झड़प तब शुरू हुई जब चरमपंथियों ने सरकार समर्थक एक कबायली नेता को जान से मारने की कोशिश की. इस कोशिश में कबायली नेता तो बच निकले लेकिन उनके समर्थकों और हमलावरों के बीच घंटों तक गोलीबारी होती रही. बाद में कबायली शांति समिति ने हस्तक्षेप किया जिससे माहौल शांत करने में मदद मिली. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी का कहना था कि इस झड़प में मारे गए लोगों में 12 विदेशी थे. ख़बरों के मुताबिक ये सभी उज़्बेक थे. इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से सटे पाकिस्तानी इलाक़ों में सैंकड़ों चरमपंथियों का अड्डा है जो तालेबान और अल क़ायदा को समर्थन देते हैं. पाकिस्तान सरकार और उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने इलाक़े में अमन कायम करने के लिए पिछले साल एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उत्तरी वज़ीरिस्तान के बुज़ुर्ग क़बायलियों की परिषद जिरगा की पहल पर हुआ यह समझौता अपनी तरह का पहला समझौता है. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में हवाई हमला16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बीबीसी उर्दू सेवा के रिपोर्टर लापता20 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में छह सैनिक मारे गए26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी वज़ीरिस्तान में सुरक्षाबलों पर हमले22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||