|
आत्मघाती हमले में छह सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़ुफ़िया अधिकारियों ने बताया है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में हुए आत्मघाती हमले में छह सैनिक मारे गए हैं और सात अन्य घायल हैं. हमले में संदिग्ध आत्मघाती हमलावर भी मारा गया है. उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीरनशाह शहर में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी जीप एक सुरक्षा चौकी पर टकरा दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा चौकी पर तैनात अर्धसैनिक बलों ने जीप रोकने को कहा लेकिन हमलावर ने जीप सुरक्षा चौकी से टकरा दी. पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि हमले के पीछे कौन था. लेकिन तालेबान समर्थक चरमपंथी गुट के प्रवक्ता अब्दुल्ला फ़रहाद ने बीबीसी को बताया है कि उनका संगठन इस हमले के पीछे नहीं. घोषणा उन्होंने इस हमले के लिए सरकार में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने इससे इनकार किया कि चरमपंथी संघर्षविराम को लेकर विभाजित हैं.
ये हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही कुछ चरमपंथियों ने सरकार के साथ संघर्ष विराम की घोषणा की है. उत्तरी वज़ीरिस्तान का इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटा है और इस इलाक़े में पाकिस्तान सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चलता रहता है. माना जाता है कि इस इलाक़े के विद्रोहियों के तार चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से जुड़े हुए हैं. लेकिन बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि इस इलाक़े में आत्मघाती हमले आम नहीं हैं. उनका कहना है कि ऐसे हमले अधिकारियों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकते हैं. इस इलाक़े में हज़ारों की संख्या में पाकिस्तानी सैनिक तैनात हैं. इस साल इस इलाक़े में बड़ी संख्या में चरमपंथी और सैनिक मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा 25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी वज़ीरिस्तान में सुरक्षाबलों पर हमले22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, छह की मौत02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सात सुरक्षाकर्मियों की मौत, 26 घायल20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||