|
वज़ीरिस्तान में हमला, छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि वज़ीरिस्तान इलाक़े में एक बम हमले में दो हमलावरों के अलावा चार सैनिक भी मारे गए हैं. कम से कम आठ अन्य घायल बताए गए हैं. उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े से तालेबान और अल क़ायदा लड़ाकों को बाहर निकालने के लिए वहाँ हज़ारों पाकिस्तानी सैनिक तैनात हैं. पेशावर में बीबीसी संवाददाता हारून रशीद का कहना है कि यह बम हमला उस समय हुआ जब सैनिकों का एक काफ़िला मिराली शहर से बन्नू शहर की तरफ़ जा रहा था. एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि एक वाहन में दो लोग बैठे थे और जब वे एक अस्थाई सुरक्षा चौकी पर पहुँचे तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया. लेकिन उन्होंने वहीं से एक हथगोला फेंक दिया जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. प्रवक्ता के अनुसार सैनिकों ने जवाब में गोलियाँ चलाईं जिसमें दोनों हमलावर मारे गए. वह वाहन काफ़िले से कूछ ही दूर उलट गया और सेना का कहना है कि उस वाहन में हथियार और गोला-बारूद भरा हुआ था. हालाँकि सैन्य प्रवक्ता ने इन ख़बरों का खंडन किया कि यह कोई आत्मघाती हमला था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को हार्पून मिसाइलें01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सात सुरक्षाकर्मियों की मौत, 26 घायल20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमले, एक सैनिक की मौत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में संघर्ष, 25 की मौत28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||