|
'पाकिस्तान ने तालेबान का नुकसान किया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान नेता मुल्ला दादुल्ला ने अमरीका की मदद करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. मुल्ला दादुल्ला ने उन अरब देशों की भी आलोचना की जो अमरीका समर्थक माने जाते हैं. अरब टेलीवीज़न चैनल अल जज़ीरा के साथ बातचीत में मुल्ला दादुल्ला ने कहा पाकिस्तान ने उनके आंदोलन को अमरीका और ब्रिटेन से भी ज़्यादा नुकसान पहुँचाया है. शुक्रवार को अपुष्ट ख़बरें आई थीं कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री मुल्ला ओबैदुल्ला को क्वेटा में पकड़ लिया है. उधर अमरीका में पाकिस्तानी राजदूत महमूद अली दुर्रानी ने अमरीकी सरकार को चेतावनी दी है कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष' को लेकर और अधिक दबाव राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को नुक़सान पहुँचा सकता है. उनका कहना था कि इससे पाकिस्तान अस्थिर हो सकता है. पाकिस्तानी राजदूत ने बीबीसी से कहा कि अमरीकी संसद द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती की धमकी से राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की परेशानियाँ और बढ़ सकती हैं. उनका कहना था कि इससे पाकिस्तान में अमरीका विरोधी ताकतों को मज़बूती मिलेगी और संबंधों को नुक़सान पहुँच सकता है. अमरीकी राजदूत ने पाकिस्तान पर बढ़ते अमरीकी दबाव पर चिंता जताई. बढ़ता दबाव बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जब से राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों से विवादास्पद समझौता किया है, तब से पाकिस्तान पर अमरीकी दबाव बढ़ता जा रहा है.
संवाददाता के मुताबिक पाकिस्तान ने पश्चिमी जगत को आश्वस्त करने की कोशिश की लेकिन वे अब तक असफल रही हैं. पाकिस्तानी राजदूत दुर्रानी का कहना था,'' हम अमरीका से कह रहे हैं कि पाकिस्तान आपका दोस्त है. हम आपकी मदद करना चाहते हैं. हमारे ऊपर दबाव डालने के बजाए हम मिलकर काम करें.'' जनवरी में अमरीकी हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव ने एक प्रस्ताव पारित कर भविष्य की सभी सैन्य सहायता पाकिस्तान के आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में उसकी भूमिका से जोड़ दी है. हालांकि अभी यह प्रस्ताव अमरीकी सीनेट के विचाराधीन है. ग़ौरतलब है कि हाल में अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और कहा था कि वो अफ़ग़ान सीमा पर तालेबान से लड़ने के लिए और क़दम उठाए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी राजदूत ने अमरीका को चेताया02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के ख़िलाफ़ और क़दम उठाए'26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'नापाक कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने सीमा पर ढिलाई मानी02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||