|
'नापाक कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की निंदा की है और कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति प्रक्रिया को नाकाम करने की कोशिश को सफल नहीं होने देंगे. रविवार मध्यरात्रि को पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों में 66 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर पाकिस्तानी नागरिक हैं. ये ट्रेन दिल्ली से अटारी जा रही थी. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा, "हम उन तत्त्वों को सफल नहीं होने देंगे जो दोनों देशों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया का विरोध करते हैं और इसे नाकाम करना चाहते हैं." संवेदना उन्होंने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उम्मीद जताई कि भारत सरकार धमाके के ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने भी धमाकों की निंदा की है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि उनकी प्रस्तावित भारत यात्रा में कोई फेरबदल नहीं होगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री कसूरी तीन दिन की भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुँचने वाले हैं. वे दोनों देशों के संयुक्त आयोग के बीच होने वाली बातचीत में भी हिस्सा लेंगे और भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से भी बात करेंगे. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख़ रशीद ने कहा है कि बम धमाकों के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस चलती रहेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट, 66 लोगों की मौत19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी यात्रियों के परिजनों को वीज़ा19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस वीडियो: घटनास्थल पर चल रहे राहतकार्य19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'शुरू में समझ नहीं आया कि हुआ क्या'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||