|
धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समझौता एक्सप्रेस में धमाकों के बाद पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा दिल्ली के सभी रेल स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली से लाहौर जाने वाली विशेष रेलगाड़ी समझौता एक्सप्रेस में हरियाणा में पानीपत के पास बम विस्फोट हुआ जिसमें 65 लोग मारे गए हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक पंजाब पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी अन्य दुर्घटना को रोकने के लिए हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर कड़ी नज़र रखी जाए. जम्मू से आने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा-जाँच बढ़ा दी गई है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसियों को बताया कि सुरक्षा एजेंसियाँ समझौता एक्सप्रेस में हुए बम विस्फोटों के कारणों की जाँच कर रहे हैं. दिल्ली-लाहौर और अमृतसर-लाहौर की बस सेवाओं में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में से कुछ पाकिस्तानी नागरिक भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें समझौता एक्सप्रेस में आग18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट, 66 लोगों की मौत19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||