|
' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में हुआ विस्फोट दोनों देशों के बीच भाईचारे की बढ़ती भावना को रोकने का प्रयास है. पाकिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत जी पार्थसारथी कहते हैं कि ये एक आतंकवादी कार्रवाई है और ऐसी घटनाओं के लिए लश्कर ए तैय्यबा जैसे तत्व ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा ' ये आतंकवादी कार्रवाई है. दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती से कई लोग नाखुश है. बढ़ते भाईचारे से वो नाराज़ हैं और इसलिए ऐसी हरकत की गई है.' पार्थसारथी कहते हैं कि इन गुटों के पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर्याप्त दबाव नहीं डाल रहे हैं और जबतक इन तत्वों पर दबाव नहीं बनाया जाएगा तब तक भारत और अफ़गानिस्तान में आतंकवादी कार्रवाई नहीं रोकी जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ताएं होनी हैं और पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई और महत्वपूर्ण बैठकें होने वाली हैं. पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार मरियाना बाबर कहती हैं कि समझौता एक्सप्रेस में हुआ विस्फोट दोनों देशों के बीच बने संयुक्त आतंकवादी ढांचे के समक्ष पहली बड़ी चुनौती होगी. मरियाना कहती हैं कि ट्रेन में धमाका यह साबित करता है कि आतंकवादी तत्व कितने मज़बूत हैं और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है उनका कहना है कि दो देशों के बीच चलने वाली ट्रेन में धमाका भारतीय सुरक्षा व्यवस्था की खामियां भी दर्शाता है. वो कहती हैं कि यह हैरान करने वाली बात है कि ट्रेन में इतने बम थे और अधिकारियों को इसका पता नहीं चला. वो कहती हैं कि पाकिस्तान यह उम्मीद करेगा कि भारत इस मामले में भी जांच के पहले किसी पर ( पाकिस्तान पर ) दोषारोपण करना शुरु न करे और इस मामले की पहले ठीक से जांच कराई जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पहले दिन 'आतंकवाद' पर विस्तृत चर्चा14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत शुरु14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आतंकवाद के मुक़ाबले के लिए सहमति15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक संयुक्त बयान-नवंबर 200615 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||