BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत शुरु
रियाज़ मोहम्मद ख़ान और शिव शंकर मैनन
दो दिवसीय चर्चा में चरमपंथ, कश्मीर और आपसी विश्वास बढ़ाने के क़दमों पर बात होगी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई बम धमाकों के बाद से रुकी हुई विदेश सचिव स्तर की बातचीत मंगलवार सुबह फिर शुरू हो गई है.

पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ मोहम्मद ख़ान भारतीय विदेश सचिव शिव शंकर मैनन के साथ दो दिन की बातचीत के लिए सोमवार को भारत पहुँचे थे.

मंगलवार सुबह दोनों देशों के विदेश सचिव दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मिले और पत्रकारों और फ़ोटोग्राफ़र्स के सामने हाथ मिलाने की औपचारिकता निभाने के बाद बातचीत शुरु हो गई.

रियाज़ मोहम्मद ख़ान 13 से 15 नवंबर तक भारत में हैं और ये दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की चौथे चरण की बातचीत है.

इस बातचीत के दौरान चरमपंथ, कश्मीर और आपसी विश्वास बढ़ाने के क़दमों पर बातचीत होनी है.

'आतंकवाद विरोधी प्रणाली'

कसूरी
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा है कि सियाचिन के मुद्दे पर कुछ ही दिन में सहमति बन सकती है

इस साल जुलाई में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद ये प्रक्रिया रुक गई थी.

दोनो देशों के रुख़ में नरमी तब आई जब दोनों देशों के नेता - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ हवाना में गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन के दौरान मिले.

हवाना में दोनो नेता इस बात पर सहमत हुए थे कि एक 'संयुक्त आतंकवाद निरोधक प्रणाली' का गठन किया जाए.

माना जा रहा है कि भारतीय विदेश सचिव शिव शंकर मैनन इस सुझाव को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान से और आश्वासन पाने की कोशिश करेंगे.

बारह सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ मोहम्मद ख़ान ने भारत पहुँचने के बाद उम्मीद जताई थी कि बातचीत सकारात्मक होगी.

उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने बातचीत में कहा कि 'सियाचिन मुद्दे पर कुछ ही दिनों में सहमति हो सकती है.'

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोग समस्या के समाधान के विरोधी हैं लेकिन भारत सरकार उनके रुख़ में बदलाव लाने में सक्षम है.

लेकिन भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को सियाचिन के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाक समुद्री व्यापार हुआ बहाल
27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ा है अविश्वास
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ पर चिंता
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>