|
संपर्क में रहेंगे भारत और पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की ढाका में हुई मुलाक़ात के दौरान मुंबई बम धमाकों से जुड़ी सूचनाओं का आदान प्रदान करने पर सहमति हुई है. दोनों विदेश सचिवों की सोमवार रात को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सार्क सचिवस्तरीय बैठक के दौरान बातचीत हुई. दोनों देशों के विदेश सचिवों की लगभग 90 मिनट तक बातचीत चली. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि मुंबई धमाकों के बाद स्थगित कर दी गई समग्र बातचीत कब होगी तो श्याम सरन ने कहा,'' हमने एक दूसरे के संपर्क में रहने का फ़ैसला किया है.'' ग़ौरतलब है कि 11 जुलाई को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद पाकिस्तान के साथ दिल्ली में होनेवाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत को स्थगित कर दिया गया था. बातचीत आतंकवाद के मुद्दे के बारे में श्याम सरन का कहना था कि उन्होंने अपनी चिंताओं से पाकिस्तानी पक्ष को अवगत करा दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ मोहम्मद ख़ान ने बातचीत को 'सकारात्मक' बताया. उनका कहना था,'' हमने अब तक की प्रगति पर चर्चा की और इस बात पर विचार किया कि कैसे आगे बढ़ा जा सकता है.'' पाकिस्तान के विदेश सचिव का कहना था, '' शांति प्रक्रिया दोनों देशों के लिए अहम है और इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है.'' इसके पहले भारतीय विदेश सचिव ने सार्क देशों के विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इस क्षेत्र से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए तत्काल सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत है. उनका कहना था कि सार्क देशों में आतंकवाद को लेकर जो सहमति हुई थी, उसके अनुरूप सभी सदस्य देशों को क़ानून बनाने की ज़रूरत है. भारत ने मुक्त व्यापार समझौते, साफ़्टा को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज की कि पाकिस्तान ने भारत के लिए करों में कटौती नहीं की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ढाका में मिलेंगे भारत पाक विदेश सचिव31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस तस्करों के पेट पर लात का ख़तरा07 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस सार्क में भी छाया 'आतंकवाद' का मुद्दा12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस ढाका में सार्क देशों का सम्मेलन शुरु12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस ढाका में सार्क सम्मेलन आज से12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश से क़दम उठाने की अपील13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमरीका की सार्क में दिलचस्पी31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||