BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 जुलाई, 2006 को 20:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संपर्क में रहेंगे भारत और पाकिस्तान
श्याम सरन और रियाज़ मोहम्मद ख़ान
मुंबई बम धमाकों के बाद भारत ने पाक के साथ बातचीत टाल दी थी
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की ढाका में हुई मुलाक़ात के दौरान मुंबई बम धमाकों से जुड़ी सूचनाओं का आदान प्रदान करने पर सहमति हुई है.

दोनों विदेश सचिवों की सोमवार रात को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सार्क सचिवस्तरीय बैठक के दौरान बातचीत हुई.

दोनों देशों के विदेश सचिवों की लगभग 90 मिनट तक बातचीत चली.

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि मुंबई धमाकों के बाद स्थगित कर दी गई समग्र बातचीत कब होगी तो श्याम सरन ने कहा,'' हमने एक दूसरे के संपर्क में रहने का फ़ैसला किया है.''

ग़ौरतलब है कि 11 जुलाई को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद पाकिस्तान के साथ दिल्ली में होनेवाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत को स्थगित कर दिया गया था.

बातचीत

आतंकवाद के मुद्दे के बारे में श्याम सरन का कहना था कि उन्होंने अपनी चिंताओं से पाकिस्तानी पक्ष को अवगत करा दिया है.

 हमने एक दूसरे के संपर्क में रहने का फ़ैसला किया है
श्याम सरन, भारतीय विदेश सचिव

दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ मोहम्मद ख़ान ने बातचीत को 'सकारात्मक' बताया.

उनका कहना था,'' हमने अब तक की प्रगति पर चर्चा की और इस बात पर विचार किया कि कैसे आगे बढ़ा जा सकता है.''

पाकिस्तान के विदेश सचिव का कहना था, '' शांति प्रक्रिया दोनों देशों के लिए अहम है और इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है.''

इसके पहले भारतीय विदेश सचिव ने सार्क देशों के विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इस क्षेत्र से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए तत्काल सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत है.

उनका कहना था कि सार्क देशों में आतंकवाद को लेकर जो सहमति हुई थी, उसके अनुरूप सभी सदस्य देशों को क़ानून बनाने की ज़रूरत है.

भारत ने मुक्त व्यापार समझौते, साफ़्टा को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज की कि पाकिस्तान ने भारत के लिए करों में कटौती नहीं की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
तस्करों के पेट पर लात का ख़तरा
07 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
ढाका में सार्क सम्मेलन आज से
12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य
13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश से क़दम उठाने की अपील
13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अमरीका की सार्क में दिलचस्पी
31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>