BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 फ़रवरी, 2007 को 10:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी यात्रियों के परिजनों को वीज़ा
वीज़ा
ट्रेन में सफ़र कर रहे पाकिस्तानी यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए वीज़ा जारी किया जाएगा
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने समझौता एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे पाकिस्तानी यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए वीज़ा जारी करने का फ़ैसला किया है.

वहीं पाकिस्तान रेल के मुताबिक समझौता एक्सप्रेस की समयसारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता संजय माथुर का कहना है कि लाहौर में इंडियन एयरलाइन के दफ़्तर में अस्थाई वीज़ा काउंटर शुरु किया गया है.

लोगों की सुविधा के लिए इस्लामाबाद में हेल्पलाइन नंबर भी शुरु किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर
0092-512206950
0092-512206951-55
0092-3008508329

दिल्ली से अटारी जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार देर रात पानीपत के पास विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 66 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि ट्रेन से पाँच बम मिले हैं और कुछ डिटोनेटर भी बरामद किए गए हैं. इन बमों को लोगों के सामने ही निष्क्रिय किया गया.

उधर पाकिस्तान रेल ने कहा है कि समझौता एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे यात्रियों के परिजनों को भारत ले जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.

वहीं भारत से पाकिस्तान आ रही समझौता एक्सप्रेस के लाहौर पहुँचने का इंतज़ार किया जा रहा है. इसमें 553 पाकिस्तानी और 204 भारतीय सवार है.

जबकि पाकिस्तान से भारत जाने वाली ट्रेन में कुल 1120 यात्री सवार रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'शुरू में समझ नहीं आया कि हुआ क्या'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>