|
पाकिस्तान में मदरसे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने एक मदरसे के ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन किया. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की माँग थी कि देश में कट्टरवादी ताकतों पर लगाम कसनी चाहिए क्योंकि ये असहिष्णुता और हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में एक मदरसे की कई छात्राओं ने एक महिला और उनकी दो सहयोगियों को यह कहते हुए अगवा कर लिया था कि वो एक वेश्यालय चला रही हैं. इस जामिया हफ़्सा मदरसे की यह छात्राएँ इस कथित वेश्यालय को बंद किए जाने की मांग कर रही थीं और उनका कहना था कि उन्हें इस्लामी क़ानून के तहत अनैतिक गतिविधियों को बंद कराने का अधिकार है. हालांकि दो दिन बाद इन महिलाओं को छोड़ दिया गया था. एजेंसियों के मुताबिक इस घटना का विरोध कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि मदरसे की ये छात्राएँ आम नागरिकों को डराने और उनका शोषण करने का काम कर रही हैं. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग और क़रीब दर्जन भर अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों की ओर से जारी किए गए बयान में अपील की गई है कि लोग इस तरह की कट्टरवादी सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होकर सामने आएँ और आने वाली पीढ़ियों को इसके प्रभाव से बचाएँ. चिंता
इससे पहले मदरसे की ये छात्राएँ एक अवैधानिक तरीके से बनी मस्जिद के हटाने का भी विरोध कर चुकी हैं. फरवरी महीने में इन छात्राओं ने अधिकारियों को इस मस्जिद को गिराने से रोक दिया था और पास की एक छात्र लाइब्रेरी पर कब्ज़ा कर लिया था. इन्होंने पिछले दिनों विडियो फ़िल्में बेचने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा था कि वे विडियो की दुकानें बंद कर दें. मदरसे की ओर से इस्लामिक क़ानून को देशभर में लागू करने की बात कही जाती रही है और इन्होंने समय समय पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के चरमपंथी विरोधी अभियान की आलोचना भी की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वेश्यालय की मालकिन' को रिहा किया29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान की शैली की एक मुहिम28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मदरसे पर हमला, '80 मरे'30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मदरसे से पढ़े लोग नहीं लड़ सकेंगे चुनाव16 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मदरसे विदेशी समर्थन की तरफ़02 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी मदरसों में यौन दुर्व्यवहार'10 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||