|
पाकिस्तान में दो गुटों में भीषण संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना का कहा है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में दो चरमपंथी गुटों के आपसी संघर्ष में 45 लोग मारे गए हैं. बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि यह लड़ाई अल क़ायदा के चरमपंथियों और तालेबान समर्थक स्थानीय क़बायली गुटों के बीच हुई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया है कि मारे गए लोगों में 15 से 20 विदेशी चरमपंथी थे जिनमें से अधिकतर उज़्बेक थे. मेजर जनरल वहीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है कि अनेक लोग मारे गए हैं और लड़ाई जारी है. सोमवार रात से दक्षिणी वज़ीरिस्तान की राजधानी वाना के निकट अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इलाक़े में ज़ोरदार गोलाबारी चल रही है. लेकिन निष्पक्ष सूत्रों से मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है. वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़ों में बहुत बड़ी संख्या में अल क़ायदा से जुड़े विदेशी चरमपंथी सक्रिय हैं. तालेबान समर्थक स्थानीय क़बायली हथियारबंद गुट आम तौर पर अल क़ायदा के चरमपंथियों को मदद देते रहे हैं. अफ़ग़ान क़बायली लड़ाके और अल क़ायदा से जुड़े विदेश चरमपंथी, दोनों ही अमरीकी नेतृत्व वाली सेना को अफ़ग़ानिस्तान से निकालना चाहते हैं लेकिन उनके बीच काफ़ी गुटबाज़ी और मतभेद हैं. ख़बरें मिली हैं कि दो तालेबान के दो बड़े कमांडर बैतुल्लाह मसूद और ख़लीफ़ा सिराजुद्दीन हक्क़ानी वाना पहुँच गए हैं जहाँ वे बातचीत के ज़रिए इस लड़ाई को रूकवाने की कोशिश करेंगे. रविवार को एक अरब चरमपंथी के मारे जाने के बाद दोनों गुटों के बीच टकराव शुरू हुआ जिसने भयानक लड़ाई का रूप ले लिया. इस महीने के शुरू में भी दो गुटों के बीच ऐसा ही संघर्ष हुआ था जिसमें 19 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में झड़प, 15 मारे गए06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने तालेबान का नुकसान किया'03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी जासूसों' को मार दिया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||