|
पाराचिनार में शिया-सुन्नी संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे क़बायली इलाक़े कुर्रम एजेंसी में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मंगलवार को पाँचवें दिन भी झड़पें जारी रहीं. सरकारी आँकड़ों के अनुसार कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं जबकि ग़ैरसरकारी सूत्रों ने मारे गए लोगों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा बताई है. पिछले दिनों एक जुलूस में कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव भड़क उठा था और हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं. कुर्रम एजेंसी के मुख्य नगर पाराचिनार और उसके आसपास के कुछ गाँवों में शिया और सुन्नियों के बीच झड़पें होने की ख़बरें हैं जिनमें घायल हुए कुछ लोगों को पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पाराचिनार में मौजूद एक पत्रकार अब्दुल्ला ने बीबीसी को बताया कि गत शुक्रवार को भड़की इस लड़ाई के बाद शहर में तभी से कर्फ़्यू लागू है लेकिन झड़पों को नहीं रोका जा सका है. पत्रकार अब्दुल्ला का कहना था कि इस लड़ाई में दोनों तरफ़ से मोर्टार और मिसाइलों का भी इस्तेमाल हो रहा है और इस लड़ाई की वजह से घरों में मौजूद बच्चे और महिलाएँ भी प्रभावित हो रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस इलाक़े में पाकिस्तानी सेना पहले से मौजूद है और अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नज़र आएगी तो सेना अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ सकती है. कोशिश दोनों समुदायों के बीच सुलह-सफ़ाई के लिए बातचीत भी हो रही है और नेताओं का कहना है कि अगर यह बातचीत सफल नहीं होती है तो बीच-बचाव के लिए सेना का सहारा लिया जा सकता है. पाराचिनार में मौजूद एक सुन्नी क़बायली नेता हबीबुल्ला जान का कहना था कि ये दोनों समुदाय शांति से रह रहे थे लेकिन तालेबान के कुछ सदस्यों ने यहाँ आकर जुलूस में मज़हबी रूप से भड़काऊ नारे लगाए जिससे झड़पें शुरू हो गईं. इन झड़पों में घायल हुए क़रीब दस लोग पेशावर पहुँचाए गए हैं जिनमें से दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में से एक पाराचिनार के निवासी रईस ख़ान ने बीबीसी को बताया कि विभिन्न क़बायली गुटों में भीषण लड़ाई जारी है जिसमें चालीस से पैंतालीस के बीच लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाक लड़ाकों के संघर्ष में 100 की मौत'21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा लड़ाकों, क़बायलियों में संघर्ष20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी जासूसों' को मार दिया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा 25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा धमाके में छह पुलिसवालों की मौत11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||