|
क्वेटा धमाके में छह पुलिसवालों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुए कई धमाकों में कम से कम छह पुलिसकर्मी मारे गए हैं और नौ घायल हैं. अभी तक इस धमाके की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. लेकिन बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि सुरक्षा बलों पर ऐसे हमलों के लिए अक्सर क़बायली चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है जो और अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. क्वेटा स्थित इस पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के फ़ायरिंग रेंज में पाँच धमाके हुए लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि कितने बम रखे गए थे. 'आतंकवादी कार्रवाई' पुलिस का कहना है कि हो सकता है कुछ धमाकों का संबंध चल रही ट्रेनिंग से हो. क्वेटा के पुलिस प्रमुख सलमान सईद ने इस घटना को 'आतंकवादी कार्रवाई' बताया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों की गिरफ़्तारी शुरू हो गई है. पुलिस प्रमुख ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन बलूचिस्तान में इस समय क़बायली चरमपंथियों और सरकार के बीच टकराव चल रहा है. क़बायली लोगों का कहना है कि वे ज़्यादा स्वायत्तता और प्रांत के गैस और खनिज संसाधनों पर ज़्यादा नियंत्रण चाहते हैं. लेकिन अधिकारी उन्हें अपराधी कहते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि क़बायली चरमपंथी सुरक्षा बलों पर अक्सर हमला करते रहते हैं. लेकिन अगर वे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जैसे सुरक्षित जगह तक पहुँचने में सफल हो गए हैं, तो वाकई ये सरकार के लिए चिंता की बात है. | इससे जुड़ी ख़बरें बलूचिस्तान में धमाका, 26 बाराती मारे गए10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में झड़पें, कई 'मरे'22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत पर धौंस जमाने का आरोप03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में सैनिक कार्रवाई में 19 मरे'21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा में बम धमाके में 10 लोगों की मौत10 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस क्वेटा में कार बम विस्फोट 02 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||