|
क्वेटा में बम धमाके में 10 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क्वेटा शहर के एक बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट शहर के व्यस्त इलाक़े में सेना की एक ट्रक के पास हुआ. घटना स्थल एक ऐसी जगह है जिसके पास ही सेना के ट्रकों की पार्किंग का एक परिसर है. हताहतों में सैनिक और आम लोग दोनों शामिल हैं. अभी तक किसी ने विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस अधिकारियों ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया कि बम कोई चार किलोग्राम का रहा होगा, और उसे एक साइकिल में बाँधा गया था. इस बात की जाँच की जा रही है कि बम में टाइमर लगा था या फिर उसमें रिमोट कंट्रोल से धमाका कराया गया. 'दुश्मनों का हाथ' सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने कहा है कि धमाके के पीछे पाकिस्तान के दुश्मनों का हाथ है. उन्होंने कहा, "दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा." हाल के महीनों में क्वेटा में कई धमाके हुए हैं. शहर में सरकारी इमारतों पर देसी बम और रॉकेट दागे जा चुके हैं. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास के अनुसार धमाके के पीछे इस्लामी चरमपंथियों या फिर स्वायत्तता के लिए आंदोलन करने वाले स्थानीय बलूच राष्ट्रवादी गुट का हाथ हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||