BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 06:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलूचिस्तान में धमाका, 26 बाराती मारे गए
सुई गैस प्लांट
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत गैस संपन्न इलाक़ा माना जाता है
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से कम-से-कम 26 लोग मारे गए हैं और सात घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि धमाका तब हुआ जब एक बारातियों को लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि ये धमाका डेरा बुग्ती में हुआ है जो क्वेटा शहर से 300 किलोमीटर दूर है.

मारे गए अधिकतर लोग स्थानीय विद्रोही नेता नवाब अकबर बुग्ती का विरोध करनेवाले क़बीले से आते हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने धमाके के पीछे बुग्ती के समर्थक हमलावरों का हाथ बताया है.

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान का बलूचिस्तान गैस संपन्न इलाक़ा है जो पिछले कुछ अर्से से हिंसा प्रभावित रहा है.

यहाँ के स्थानीय क़बायली लोगों ने अधिक राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों के लिए सुरक्षाबलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते रहे हैं.

धमाका

बलूचिस्तान का एक व्यक्ति
बलूचिस्तान में स्थानीय लोगों ने राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों के लिए हथियार उठा रखे हैं

बलूचिस्तान के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि धमाका तब हुआ जब एक बारात पार्टी को लेकर जा रही बसे रखनी शहर के निकट बारूदी सुरंग से टकरा गई.

बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता रज़िक बुग्ती ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मारे जानेवाले लोगों में से अधिकतर औरतें और बच्चे हैं.

अधिकारी ने ये भी कहा कि जिस पैमाने पर धमाका हुआ है उसे देखकर लगता है कि वहाँ एक से अधिक बारूदी सुरंग रहे होंगे.

प्रवक्ता बुग्ती ने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में विद्रोही बारूदी सुरंग लगाकर हमले करते रहे हैं.

एक दिन पहले गुरूवार को भी डेरा बुग्ती में दो बारूदी सुरंग फटे थे जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हो गए थे.

पाकिस्तानी सेना ने पिछले वर्ष दिसंबर में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बलूचिस्तान दौरे के समय रॉकेटों से हमले किए जाने के बाद वहाँ के कोलू और डेरा बुग्ती ज़िलों में सैनिक अभियान शुरू किया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सैनिक अभियान में बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए हैं लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है.

बलूच विद्रोहीबलूचिस्तान का संकट
पाकिस्तान के बेहद पिछड़े प्रांत बलूचिस्तान में लगातार हिंसा क्यों हो रही है?
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में बस में धमाका
05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में झड़पें, कई 'मरे'
22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे
18 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>