|
बलूचिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि बलूचिस्तान प्रांत में सैनिकों और विद्रोही कबायली लड़ाकुओं के बीच संघर्ष में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान के नगर डेरा बूगती में जारी इस मुठभेड़ में आठ सैनिकों और 15 कबायली लड़ाकों के मारे जाने की ख़बर है. दूसरी ओर, स्थानीय कबायली सरदार का कहना है कि अर्धसैनिक बलों ने 50 से अधिक लोगों को मार डाला है. पिछले कुछ समय से बलूचिस्तान में कबायली लोगों और सैनिकों के बीच टकराव जारी है, कबायली लोगों की माँग है कि उन्हें और अधिक आर्थिक-राजनीतिक अधिकार दिए जाएँ. पिछले दिनों में एक स्थानीय महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के मामले में सैनिकों के शामिल होने की ख़बरों से भी तनाव बढ़ा है. अर्धसैनिक बल के प्रवक्ता ने बताया है कि मुठभेड़ में 23 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. तनाव डेरा बूगती के नवाब अकबर बूगती प्रांत से निकलने वाली गैस से होने वाली कमाई में स्थानीय लोगों का हिस्सा माँग रहे हैं. बूगती कबीले के सरदार अकबर बूगती का कहना है कि उनके घर पर गोलाबारी की गई जिसमें लगभग 50 कबायली लोग मारे गए लेकिन फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता का कहना है कि वे मारे जाने वालों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं. इस वर्ष के शुरू में भी कबायली लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच टकराव की घटनाएँ हुई थीं जिनमें आठ लोग मारे गए थे और बलूचिस्तान से गैस की सप्लाई बुरी तरह बाधित हो गई थी. जनवरी महीने में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना के बाद नाराज़ कबायली लड़ाकों ने गैस के संयंत्र पर रॉकेट दाग़े थे और सैनिकों को निशाना बनाया था. इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान में बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया है. कबायली सरदार आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि मुशर्रफ़ सरकार सख़्ती से उनके विद्रोह को कुचलने की योजना बना रही है, लेकिन सेना ने कहा है कि फ़िलहाल उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||