BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जनवरी, 2006 को 14:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलूचिस्तान में झड़पें, कई 'मरे'
बलूचिस्तान
पाक सरकार और बलूच कबायलियों के बीच संसाधनों के बटवारे को लेकर तनाव बढ़ा है
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और कबायली लड़ाकों के बीच ज़बरदस्त झड़पें हुई हैं.

एक कबायली प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों में डेरा बुग्ती कस्बे में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं.

ऐसी ख़बरें हैं कि अर्धसैनिक बलों ने डेरा बुग्ती कस्बे पर गोलीबारी की थी.

स्थानीय प्रशासन के अब्दुल समद लसी का कहना है कि चरमपंथियों ने शनिवार को अर्धसैनिक बलों पर करीब 500 रॉकेट दागे थे.

अब्दुल समद लसी के पास हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी पर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि कुछ चरमपंथी इस झड़प में मारे गए हों.

प्रांत के स्थानीय लोगों ने बीबीसी से कहा है कि मरने वालों की संख्या ज़्यादा है लेकिन उच्च अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

माँगें

कबायलियों की माँग है कि उन्हें प्रांत के गैस और खनिज संसाधनों में ज़्यादा हिस्सा दिया जाए.

बलूचिस्तान के राष्ट्रवादी कबायली गुट का आरोप है कि सरकार उनकी माँगों को दबाने की कोशिश कर रही है.

लेकिन सरकार इन आरोपों से इनकार करती आई है.

पिछले कुछ सालों में बलूच विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं.

पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ बलूचिस्तान के दौरे पर थे तो उस दौरान रॉकेट दागा गया था. इसके बाद सरकार ने विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया था.

अधिकारियों का कहना है कि हिंसा के पीछे इलाक़े के कुछ लालची कबायली नेता ज़िम्मेदार हैं जो विकास के लिए शुरू हुई नई योजनाओं के ख़िलाफ़ हैं.

लेकिन कबायलियों का कहना है कि इन योजनाओं में उनकी नज़रअंदाज़ी हुई हैं.

पाकिस्तान सरकार और बलूच कबायलियों के बीच संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर पिछले कुछ हफ़्तों में तनाव बढ़ता आया है. सबसे ज़्यादा तनाव डेरा बुग्ती में ही है. ये कस्बा एक बड़े कबायली नेता का गढ़ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जसवंत सिंह की बलूचिस्तान यात्रा
21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत पर धौंस जमाने का आरोप
03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे
18 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>