BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 जून, 2007 को 00:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ ने मीडिया पर लगाम कसी
पाकिस्तान
पत्रकारों ने अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन किया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने देश में रेडियो और टेलीविज़न पर नियंत्रण के लिए कड़े नियमों को मंज़ूरी दी है.

मीडिया संगठनों का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ लगातार बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच विरोधी स्वर को दबाना चाहते हैं. इसके विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन भी किया है.

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को निलंबित किए जाने के बाद से ही राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ विवादों में घिरे हैं.

पाकिस्तान की सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि वह किसी भी घटना के सीधे प्रसारण को रोकने के लिए क़ानून लाएगी. लेकिन अब राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने एक अध्यादेश को मंज़ूरी दी है जिसके तहत मीडिया पर नियंत्रण के लिए व्यापक अधिकार दिए गए हैं.

इस अध्यादेश के मुताबिक़ पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण को और अधिकार मिल गए हैं. अब प्राधिकरण किसी भी मीडिया संगठन के उपकरण ज़ब्त कर सकता है, ऑफ़िस को सील करता है और यहाँ तक कि उसका लाइसेंस भी रद्द कर सकता है.

नियम

मुशर्रफ़ ने अध्यादेश को मंज़ूरी दी

ये नियम टेलीविज़न के अलावा इंटरनेट पर जारी वीडियो और मोबाइल फ़ोन पर भी लागू होंगे. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब ज़रूरी समझा जाएगा, इसके आधार पर कार्रवाई होगी. प्रसारक और केबल डिस्ट्रीब्यूटरों पर भी इस क़ानून की गाज गिर सकती है.

इस अध्यादेश में विदेशी ग़ैर सरकारी संगठनों को भी नियमों के दायरे में लाया गया है. लेकिन इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यवहारिक रूप में इसका क्या मतलब होगा.

 ये प्रताड़ित करने वाला क़ानून है. ये स्पष्ट है कि सरकार उन तस्वीरों को टीवी पर नहीं देखना चाहती जो उसकी नीतियों के ख़िलाफ़ हैं
तलत हुसैन, आज टीवी

उनका कहना है कि पाकिस्तान की सरकार निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी के मामले में मीडिया कवरेज़ से नाराज़ थी और उसने इसे ग़ैर ज़िम्मेदार बताया था. सरकार ख़ासकर उन भाषणों और नारों से नाराज़ थी, जो सेना के ख़िलाफ़ हैं.

कई प्राइवेट न्यूज़ चैनलों ने इफ़्तिख़ार चौधरी की रैलियों का सीधा प्रसारण दिखाया था. टेलीविज़न के अधिकारी पहले ही इसकी शिकायत कर चुके हैं कि उनके प्रसारणों को रोका जा रहा है.

चिंता

जानकारों का कहना है कि सरकार विरोधी स्वर को मिल रहे व्यापक कवरेज़ के कारण सरकार चिंतित है. आज टीवी के डायरेक्टर न्यूज़ तलत हुसैन ने बीबीसी को बताया कि सरकार हताश हो रही है.

इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ चुका है

उन्होंने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की इस बात के लिए आलोचना की कि संसद के सत्र में ना रहते हुए भी उन्होंने इस अध्यादेश को मंज़ूरी दी है. उन्होंने कहा, "ये प्रताड़ित करने वाला क़ानून है. ये स्पष्ट है कि सरकार उन तस्वीरों को टीवी पर नहीं देखना चाहती जो उसकी नीतियों के ख़िलाफ़ हैं."

मार्च में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को निलंबित कर दिया था. इसके बाद से ही वे टीवी चैनलों की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने कहा था कि सरकार को बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जबकि शुक्रवार को दो टीवी चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया क्योंकि कथित रूप से उन्होंने सेना और न्यायपालिका की आलोचना की थी.

आयशा सिद्दीकीलेखिका का आरोप
पाकिस्तानी लेखिका आयशा सिद्दीकी ने सैनिक सरकार की आलोचना की है.
पाकिस्तान में मीडियामीडिया पर हमला
पाकिस्तान में मीडिया पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई है.
पाकिस्तानपाक में सैकड़ों लापता
मानवाधिकार आयोग का कहना है कि पाकिस्तान में सैकड़ों लोग लापता हैं.
नीयत बदलना ज़रूरी है
पूर्व राजनियक पार्थ सारथी का कहना है कि पाकिस्तान की नीयत बदलना ज़रूरी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>