BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 मई, 2007 को 02:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हिरासत में रखा गया'
इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी
सुप्रीम कोर्ट में सौंपे हलफ़नामे में चौधरी ने अपने को निर्दोष बताया है
पाकिस्तान के निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी ने आरोप लगाया है कि इस्तीफ़ा देने से इनकार करने के बाद उन्हें ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से हिरासत में रखा गया.

सुप्रीम कोर्ट को सौंपे दस्तावेज़ में चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने कदाचार के कथित आरोपों की आड़ में उन पर इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव बनाया.

उनका कहना है कि जब उन्होंने इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया तो उन्हें ख़ुफ़िया विभाग ने पाँच घंटे तक ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से हिरासत में रखा.

जस्टिस चौधरी ने अदालत को दिए हलफ़नामे के ज़रिए पहली बार निलंबन के समय के घटनाक्रम का उल्लेख किया है.

निलंबित मुख्य न्यायाधीश के वक़ील ने अदालत में कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ उनके मुवक्क़िल के ख़िलाफ़ 'निजी द्वेष' रखते हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जनरल मुशर्रफ़ को लग रहा था कि इफ़्तिख़ार चौधरी दोबारा राष्ट्रपति बनने की उनकी योजना पर पानी फेर सकते हैं.

जस्टिस जौधरी के निलंबन के ख़िलाफ़ पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं और इसे जनरल मुशर्रफ़ के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

'निर्दोष'

मई माह के शुरू में निलंबन के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कराने की चौधरी की अपील स्वीकार कर ली गई थी.

इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन हुए हैं

इससे पहले राष्ट्रपति ने उन्हें निलंबित करते हुए मामले को पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायिक परिषद के हवाले कर दिया था.

मंगलवार को इफ़्तिख़ार चौधरी के वकीलों ने अदालत में उनका पक्ष रखा और हलफ़नामा सौंपा जिसमें निलंबन के समय क्या हुआ, इसका ब्यौरा दिया गया है.

इस हलफ़नामे की प्रति बीबीसी ने देखी है जिसमें कहा गया है कि जब चौधरी को जनरल मुशर्रफ़ ने रावलपिंडी के आर्मी हाउस में तलब किया तब वहाँ इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), सैन्य ख़ुफ़िया विभाग (एमआई) और ख़ुफ़िया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुखों ने उन पर इस्तीफ़ा देने के लिए पाँच घंटे तक दबाव बनाया.

हलफ़नामे के मुताबिक इफ़्तिख़ार चौधरी ने दबाव में नहीं झुकते हुए स्पष्ट कहा, "मैं इस्तीफ़ा नहीं दूंगा क्योंकि मैं निर्दोष हूँ."

मुशर्रफ़मुशर्रफ़: सीमित विकल्प
पाकिस्तानी मुख्य न्यायाधीश के निलंबन के बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के विकल्प...
परवेज़ मुशर्रफ़मुशर्रफ़ पर दबाव
चुनाव के साल में परवेज़ मुशर्रफ़ पर अनेक दबाव नज़र आ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
कराची में जनजीवन ठप्प
14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>