|
इफ़्तिख़ार चौधरी को भारी समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी ने इस्लामाबाद से लौहार की यात्रा पूरी कर ली है. उनके समर्थन में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इस्लामाबाद से लाहौर तक 285 किलोमीटर लंबा सफ़र उन्होंने 22 घंटे में पूरा किया. लाहौर में वे थोड़ी ही देर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने मार्च में मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. उनके इस फ़ैसले का पूरे पाकिस्तान में ज़बर्दस्त विरोध हुआ. कई बार वक़ीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. फिलहाल इफ़्तिख़ार चौधरी के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच सर्वोच्च न्यायिक परिषद कर रही है. समर्थन लाहौर से बीबीसी संवाददाता शाहिद मलिक ने बताया कि इफ़्तिख़ार चौधरी को इस रैली में पूरा समर्थन मिल रहा है.
रास्ते में जगह-जगह पर आतिशबाजी और नारे से उनका स्वागत किया गया. लाहौर में उनके संबोधन के इंतज़ार में हज़ारों वक़ील शनिवार रात से ही बैठे हुए हैं लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं आई है. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. लाहौर में कई जगहों पर राजनीतिक दलों ने अपने कैंप लगाए हैं जहाँ इफ़्तिख़ार चौधरी रुक रहे हैं और लोगों से बात कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बर्ख़ास्त किए गए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की रैली में हिस्सा लेने से रोकने के लिए कई समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में सुनवाई को ही चुनौती18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में नाराज़ वकीलों का प्रदर्शन12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध 12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश निलंबित09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||