BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मार्च, 2007 को 11:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में नाराज़ वकीलों का प्रदर्शन
लाहौर
वकील राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से बहुत नाराज़ हैं
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निलंबन का विरोध कर रहे हज़ारों वकीलों और पुलिस के बीच कई शहरों में संघर्ष हुआ है.

लाहौर में पुलिस ने प्रदर्शनकारी वकीलों पर डंडे से पीटा, जिसमें 20 से ज़्यादा वकील घायल हो गए. राजधानी इस्लामाबाद में काली पट्टी बाँध कर वकील अदालत तो पहुँचे लेकिन काम नहीं किया.

शुक्रवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को निलंबित कर दिया था.

आरोप ये है कि उन्होंन अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने एक न्याय परिषद से मामले की जाँच के लिए भी कहा है. हालाँकि अधिकारों के कथित दुरुपयोग के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है.

आलोचना

वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विपक्षी पार्टियों और कुछ जजों ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के इस क़दम की आलोचना की है और कहा है कि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए तगड़ा झटका है.

लाहौर में पुलिस और वकील भिड़ गए

मुख्य न्यायाधीश को निलंबित किए जाने के विरोध में वकील देशव्यापी हड़ताल पर हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाहौर हाई कोर्ट के वकीलों का विरोध काफ़ी व्यापक है और पहले हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक है.

लाहौर में जब वकीलों ने विरोध रैली निकाली तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस ने उन पर लाठियाँ बरसाई, जिनमें 20 वकील घायल हो गए. लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है.

इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि पुलिस और वकीलों में संघर्ष से ये साबित होता है कि इस मामले पर तनाव बढ़ता जा रहा है.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ न्यायपालिका से जुड़े लोग मानते हैं कि मुख्य न्यायाधीश को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने ऐसे मामलों को शुरू किया था, जिसमें सरकार पर भी सवालिया निशान लगे थे.

इनमें कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं के ग़ायब होने के मामला भी था. जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें सुरक्षा बलों ने कथित रूप से हिरासत में रखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक ने नई पेशकश का स्वागत किया
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सीमापार के ठाकुरों की अनूठी शान
11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लाहौर से चली बस अमृतसर पहुँची
20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>