BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मार्च, 2007 को 10:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में
बेनज़ीर-नवाज़
बेनज़ीर और नवाज़ शरीफ़ चुनाव से पहले पाकिस्तान लौट सकते हैं
निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के निलंबन का विरोध किया है.

दोनों नेताओं ने पश्चिमी देशों पर पाकिस्तान में 'सैन्य तानाशाही' की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने बुधवार को लंदन में इस मामले में चर्चा की.

पीपीपी के नेता परवेज़ रशीद ने बीबीसी को बताया कि दोनों नेताओं ने जस्टिस चौधरी के निलंबन के ख़िलाफ़ 26 मार्च को पूरे पाकिस्तान में विरोध दिवस मनाने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का संचालन 'एलायंस फॉर द रेस्टोरेशन ऑफ डेमोक्रेसी' यानी एआरडी के बैनर तले किया जाएगा और इसमें अन्य दल भी शामिल हो सकते हैं.

आंदोलन

रशीद ने कहा कि पीपीपी के नेता मख़दूम अमीन फ़हीम और पीएमएल के नेता गौस अली शाह मिल कर आंदोलन का स्वरुप तय करेंगे.

 अगर अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र इतना ज़रूरी है तो पाकिस्तान में भी लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को इस पर ध्यान देना चाहिए
बेनज़ीर भुट्टो

नवाज़ शरीफ़ और बेनज़ीर भुट्टो की मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब ये कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच दूरियाँ बढ़ रही हैं.

दोनों नेताओं ने कहा कि जस्टिस इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित करने के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के फ़ैसले से पाकिस्तान में चुनाव प्रक्रिया में मुश्किलें आएंगी.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सरकारी संस्थानों पर जनरल मुशर्रफ़ लगातार हमले कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन और अमरीका इस मामले पर चुप हैं.

भुट्टो ने पत्रकारों से कहा, "अगर अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र इतना ज़रूरी है तो पाकिस्तान में भी लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को इस पर ध्यान देना चाहिए."

परवेज़ रशीद ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान जाएंगे.

नवाज़ शरीफ़ वर्ष 2000 से ही सऊदी अरब मे निर्वासन का जीवन बिता रहे हैं. समझौते के तहत वो 2010 तक पाकिस्तान वापस नहीं लौट सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाक लड़ाकों के संघर्ष में 100 की मौत'
21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में असंतोष बढ़ा
16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ अलग-थलग नज़र आ रहे हैं...
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>