|
पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के विरोध में सोमवार और मंगलवार को अदालतों के बहिष्कार की घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित कर दिया था और सर्वोच्च न्यायिक परिषद को उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच करने को कहा था. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अली दुर्रानी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने उनके ख़िलाफ़ आई शिकायतों के बाद यह क़दम उठाया. हालांकि उन्होंने उन शिकायतों के बारे में नहीं बताया. लेकिन इसके पहले उन्होंने कहा था कि मुख्य न्यायाधीश पर अधिकारों के दुरुपयोग से संबंधित आरोप हैं. इफ़्तिख़ार चौधरी सन् 2005 से देश के मुख्य न्यायधीश रहे हैं. जब तक चौधरी पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे, तब तक उनकी छवि सरकार के विरुद्ध लगे आरोपों और मानवाधिकार के कथित हनन पर कड़ा रुख़ अपनाने की रही. उनके आचार से संबंधित कई पहलुओं पर भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को चौधरी के ख़िलाफ़ आचरण संबंधित, पद के दुरुपयोग से जुड़ी और ऐसी कार्रवाई की शिकायतें मिली थीं जो पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के पद की गरिमा पर असर डालती हैं. चौधरी को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ के समक्ष बुलाया गया और फिर उनका मामला सर्वोच्च न्यायिक परिषद के सुपुर्द कर दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश निलंबित09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश02 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी राजदूत ने अमरीका को चेताया02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने नई पेशकश का स्वागत किया 24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सीमापार के ठाकुरों की अनूठी शान11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लाहौर से चली बस अमृतसर पहुँची20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||