|
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के मामले की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर सैकड़ों वकीलों और विपक्षी दलों के समर्थकों ने विशाल प्रदर्शन किया है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस्लामाबाद में इस मुद्दे पर ये अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है और विपक्षी दलों के समर्थक काफ़ी बड़ी संख्या में मौजूद हैं. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिखार चौधरी को नौ मार्च को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने निलंबित कर दिया था. उस समय उन पर आरोप लगा था कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे. पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायिक परिषद चौधरी के ख़िलाफ़ लगे पद के दुरुपयोग के आरोपों की जाँच कर रही है. शुक्रवार को प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. वे ये भी माँग कर रहे थे कि मोहम्मद इफ़्तिख़ार चौधरी को उनके पद पर बहाल किया जाए. चौधरी को 17 मार्च को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था. नौ मार्च के बाद से पाकिस्तान में इस मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं और कई बार तो प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी हुआ है. हालाँकि शुक्रवार को हो रहे प्रदर्शनों में फ़िलाहाल किसी तरह की हिंसा की ख़बर नहीं मिली है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन प्रदर्शनों के कारण राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के लिए राष्ट्रपति पद के साथ-साथ सेनाध्यक्ष के पद पर बना रहना मुश्किल हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यायाधीश के निलंबन पर विरोध-प्रदर्शन03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में नाराज़ वकीलों का प्रदर्शन12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध 12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश निलंबित09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||