|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी गपशप समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन में दीप्ति कार्की इस हफ़्ते बताएँगी भारत में रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श. तरण आदर्श के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही हैं दो फिल्में'भूतनाथ' जिसमें काम कर रहे हैं अमिताभ बच्चन और जूही चावला. फ़िल्म का निर्देशन किया है विवेक शर्मा ने. वैसे फ़िल्म में नन्हे अमन सिद्दीक़ी भी दिखाई देंगे जिन्होंने बंकू भैया का किरदार निभाया है. फ़िल्म 'जिमी' के साथ ही सिने जगत में क़दम रख रहे हैं मिठुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती. तरण आदर्श के साथ जानेंगे कि भारत में पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों 'मिस्टर व्हाइट मिस्टर ब्लैक', 'अनामिका' और 'प्रणाली' का बॉक्स ऑफ़िस पर क्या हश्र हुआ. इस एपिसोड में परिणीता गर्ल विद्या बालान बताएँगी शाहिद कपूर के साथ आने वाली फ़िल्म 'किस्मत कनेक्शन' के बारे में. साथ ही आप जान सकते हैं कि ऐक्टर माधवन इन दिनों सातवें आसमान पर क्यों हैं और दीया मिर्ज़ा बताएँगी अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली फ़िल्म शूबाइट के बारे में. वैसे क्या आप सोच सकते हैं कि ब्रूस विलिस और हैरिसन फ़ोर्ड को लोग आज भी अधिकतर लोग फ़ेवरेट ऐक्शन हीरो मानते हैं. इस बार बीबीसी टेक वन में ख़ास मुलाक़ात होगी नटखट अंदाज़ और चुलबुली हँसी वाली जूही चावला से. जूही बताएँगी कि वो कैसे हर समय मुस्कुराते चेहरे के साथ लोगों से मिलती हैं और साथ ही आप जान सकते हैं आमिर ख़ान के साथ उनकी हुई अनबन के बारे में. तो ऊपर दिए गए लिंक पर करिये क्लिक और हो जाइए शुरु. और ऊपर लगे फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस कार्यक्रम के बारे में अपनी राय भी बता सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अगला भूतनाथ कौन होगा?22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||