|
स्कारलेट हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी किशोरी स्कारलेट कीलिंग हत्याकांड पर अब बॉलीवुड में फ़िल्म बनने जा रही है. इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे प्रभाकर शुक्ल. हाल ही में प्रदर्शित उनकी फ़िल्म 'कहानी गुड़िया की' भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. फ़िल्म निर्देशन से पहले प्रभाकर शुक्ल विज्ञापन जगत से जुड़े रहे हैं. बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्होंने फ़िल्म का नाम द रेव पार्टी रखा है. उनकी कुछ प्रोडक्शन कंपनियों से बातचीत चल रही है. युवाओं को संदेश उन्होंने बताया, "मैं हमेशा से गोवा के ड्रग रैकेट पर एक फ़िल्म बनाना चाहता था, क्योंकि यह फ़िल्म हमारी युवा पीढ़ी को ड्रग्स लेने और उससे जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी देगी. मेरी फ़िल्म युवाओं को इसमें शामिल न होने का संदेश देगी." प्रभाकर कहते हैं कि उनकी स्कारलेट और उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति है. वे इस बात को फ़िल्म बनाते समय भी अपने दिमाग़ में रखेंगे. प्रभाकर का मानना है कि इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वे इस समय रिसर्च में लगे हुए हैं. इस सिलसिले में वह जल्द ही लंदन भी जाएँगे. स्कारलेट परिवार से किसी तरह की मदद लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनसे ज़रूर बातचीत करेंगे. फ़िल्म के लिए शुक्ल की पहली पसंद बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ हैं, लेकिन अभी उनसे बातचीत पूरी नहीं हुई है. फ़िल्म में ब्रितानी कलाकर कैटरीना की मुख्य भूमिका के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन इतना ज़रूर है कि इसमें कुछ ब्रितानी कलाकार भी होंगे क्योंकि कहानी की मांग ऐसी है. फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो क्या इसमें ड्रामा बिल्कुल नहीं होगा, प्रभाकर कहते हैं कि तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन सिनेमाई मसाला ज़रूर होगा, जिससे यह कहानी दर्शकों को पसंद आए. प्रभाकर शुक्ल की इससे पहले आई फ़िल्म 'कहानी गुड़िया की' भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. प्रभाकर का मानना है कि वह फ़िल्मों की सफलता को उनके कारोबार से जोड़कर नहीं देखते हैं. उनकी यह नई फ़िल्म अगले कुछ महीनों में ही शुरू होने वाली है. ब्रितानी किशोरी स्कारलेट कीलिंग की इस साल फरवरी में गोवा में हत्या कर दी गई थी. मामले ने तब तूल पकड़ा जब पुलिस ने इस हत्या को दुर्घटना बता दिया. स्कारलेट की माँ फ़ियोना के कड़े विरोध के बाद सरकार ने मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पर्ल की पत्नी का मुक़दमा वापिस25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'स्कारलेट की मौत नशे और डूबने से'13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस स्कारलेट मामले में आ सकता है नया मोड़23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ब्रिटेन लेकर जाएँगी स्कारलेट का शव31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'गोवा पुलिस ने मिटने दिए सबूत'02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||