BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 08:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्कारलेट की मौत नशे और डूबने से'
स्कारलेट कीलिंग
स्कारलेट की माँ उन्हें गोवा में छोड़कर कहीं और घूमने चली गईं थीं
ब्रितानी नवयुवती स्कारलेट कीलिंग की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए गोवा पुलिस ने कहा है कि उसकी मौत अत्यधिक नशे और डूबने के कारण हुई.

पुलिस ने कहा है कि गिरफ़्तार किए गए मुख्य अभियुक्त प्लैसियो कार्वाल्हो ने स्कारलेट को पहले नशे की अतिरिक्त ख़ुराक दी और फिर उसका बलात्कार करके उसे समुद्र तट पर छोड़कर चला गया.

गोवा पुलिस का कहना है कि समुद्र में आए ज्वार के कारण स्कारलेट पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई.

उल्लेखनीय है कि स्कारलेट कीलिंग का शव गत 18 फ़रवरी को गोवा के लोकप्रिय अंजुना तट पर मिला था.

पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से एक प्लैसियो कार्वाल्हो हैं और दूसरे का नाम सैमसन डिसूज़ा है.

इस मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्लैसियो कार्वाल्हो ने गुनाह कबूल लिया है और पुलिस ने इस कथित नशीली दवा के व्यावसायी के ख़िलाफ़ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले 29 वर्षीय सैमसन डिसूज़ा को भी बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उन पर कीलिंग की हत्या का कोई आरोप नहीं है.

उन्हें गत सोमवार को अदालत में पेश किया गया था जिसने इस व्यक्ति को 14 की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

उल्लेखनीय है कि स्कारलेट कीलिंग की माँ फ़ियोना मैक्कियोवन गोवा में उसे अकेली छोड़कर भारत में ही कहीं और घूमने चली गई थीं.

उन्होंने स्कारलेट को गोवा में एक 25 वर्षीय टूरिस्ट गाइड की देखरेख में छोड़ दिया था और ख़ुद बाक़ी बच्चों के साथ कर्नाटक घूमने चली गई थीं.

प्रधानमंत्री से गुहार

फ़ियोना ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी अनुरोध किया है कि स्कारलेट की मौत की जाँच में मदद करें. ब्रितानी महिला ने यह भी कहा है कि उन्हें गोवा की पुलिस पर भरोसा नहीं है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में फ़ियोना मैक्कियोवन ने कहा है, "मैं पक्के यक़ीन से कह सकती हूँ कि पुलिस मामले को सुलझाने का दावा करने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति को पकड़कर आरोप मढ़ देगी और इस बड़ी आपराधिका साँठ-गाँठ और नेटवर्क का भंडाफोड़ नहीं हो पाएगा."

स्कारलेट की माँ ने लिखा है, "मेरी बेटी की तो हत्या कर दी गई लेकिन अब कोई भी चीज़ उसे जीवित नहीं कर सकती. प्रधानमंत्री जी, अगर आप समय रहते इस मामले में दख़ल देंगे तो सैलानियों का भरोसा बढ़ेगा और स्थानीय लोगों का भी पुलिस और प्रशासन में भरोसा बरक़रार रहेगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
गोवा पुलिस को गवाह की तलाश
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
स्कारलेट मामला: सीबीआई जाँच की माँग
10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>