BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मार्च, 2008 को 13:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
स्कारलेट कीलिंग
गोवा में ब्रितानी लड़की स्कारलेट की हत्या की गई थी
भारत में गोवा के तट पर मृत पाई गई ब्रितानी लड़की स्कारलेट कीलिंग के दूसरे पोस्मॉर्टम के मुताबिक उनकी हत्या की गई थी.

इस नए खुलासे के बाद गोवा की पुलिस नए सिरे से जाँच-पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.

दूसरी बार पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को स्कारलेट के जिस्म पर तकरीबन 50 चोट और खरोंच के निशान मिले हैं.

 जिसने भी मेरी बेटी की हत्या की है. मैं चाहती हूँ कि उसे सख्त से सख्त सज़ा दी जानी चाहिए. मासूम लड़कियों का यौन शोषण और उनकी हत्या करने वालों को कठोर सज़ा होनी चाहिए
फ़ियोना मैक्किओन

ताज़ा जांच के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के पहले स्कारलेट के साथ बलात्कार भी किया गया था.

ब्रिटेन के डेवोन की 15 साल की स्कारलेट अपनी मां और चार भाई-बहनों के साथ पिछले साल नवंबर में छह महीनों के लिए गोवा घूमने आई थी.

लेकिन, 18 फ़रवरी को उसकी लाश गोवा के अंजुना समुद्र तट पर अर्धनग्न हालत में पाई गई थी.

गोवा की पुलिस ने पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्कारलेट की मौत की वजह नशे की हालत में उसका समुद्र के पानी में डूब जाना बताया था.

लेकिन, स्कारलेट की माँ फ़ियोना मैक्किओन इसे मानने को तैयार नहीं थीं. उन्होंने लगातार दबाव बनाया हुआ था कि स्कारलेट की मौत के कारणों की दोबारा जांच की जानी चाहिए.

पोस्टमॉर्टम

नए खुलासे के बाद स्कारलेट की मां का कहना है कि इस खबर से उन्हें काफ़ी उम्मीद बंधी है.

फ़ियोना का कहना है, "जिसने भी मेरी बेटी की हत्या की है. मैं चाहती हूँ कि उसे सख्त से सख्त सज़ा दी जानी चाहिए. मासूम लड़कियों का यौन शोषण और उनकी हत्या करने वालों को कठोर सज़ा होनी चाहिए."

स्कारलेट का परिवार अब एक ब्रितानी नागरिक से गुज़ारिश कर रहा है कि वो स्कारलेट के मामले में इंसाफ़ दिलाने में उनकी मदद करे.

माना जा रहा है ये ब्रितानी नागरिक स्कारलेट से हुई बदसलूका का चश्मदीद गवाह है. लेकिन अभी काफ़ी दिनों से गायब है.

स्कारलेट की मां का आरोप था कि गोवा की पुलिस सच को छिपाने की कोशिश कर रही है.

गोवा पुलिस लगातार दावा कर रही थी कि ज़्यादा शराब पीकर स्कारलेट समुद्र में चली गई जहां डूबकर उसकी मौत हो गई.

लेकिन, स्कारलेट की मां फ़ियोना ने उस वक्त अपनी बेटी की लाश की तस्वीरें ले ली थीं. वो इन तस्वीरों में चोट के निशानों को दिखा कर मामले की दोबारा जांच की मांग कर रही थीं.

पुलिस ने अपनी पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्कारलेट के शरीर पर सिर्फ़ पांच चोट के निशान बताए थे.

जिस वक्त गोवा के तट पर स्कारलेट की लाश पाई गई थी उस वक्त फ़ियोना अपने बाकी के परिवार के साथ कर्नाटक जा रही थीं.

आखिरी बार स्कारलेट को तट पर बने एक बार पर ज़िंदा देखा गया था. इसके दो घंटे बाद उसकी लाश अंजुना तट पर पाई गई थी.

ब्रिटेन के उच्चायोग के मुताबिक पिछले एक साल में गोवा में संदिग्ध हालत में चार ब्रितानी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

बहुत सी महिलाएँ बलात्कार की घटनाओं की रिपोर्ट ही नहीं करती हैंमहिलाएँ करेंगी सुनवाई
भारत में बलात्कार के मुक़दमों की सुनवाई सिर्फ़ महिला जज करेंगी...
विरोध प्रदर्शनबलात्कार विधेयक
पाकिस्तान में बलात्कार संबंधी क़ानून में संशोधन को अहम मंज़ूरी मिली.
पुरुषों की परेडपुरुषों के कपड़े उतरवाए
अजमेर में बलात्कार करने वाले का पता लगाने के लिए एक अनोखा फ़ैसला...
इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रितानी महिला से बलात्कार का आरोप
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ब्रितानी पुलिस के हवाले हुए कोहली
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व पुलिस महानिदेशक समर्पण
10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>