|
ब्रितानी पुलिस के हवाले हुए कोहली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैना फ़ॉस्टर हत्याकांड मामले के अभियुक्त मनिंदर पाल सिंह कोहली को ब्रितानी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ मनिंदर सिंह कोहली की याचिका को ख़ारिज कर दिया था. इसके बाद कोहली के ब्रिटेन भेजे जाने का रास्ता साफ़ हो गया था. मनिंदर सिंह कोहली वर्ष 2003 में हैना फ़ॉस्टर के साथ बलात्कार और फिर उनकी हत्या के मामले में प्रमुख अभियुक्त हैं. शनिवार को उन्हें ब्रितानी पुलिस के हवाले कर दिया गया. नई दिल्ली के तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें ब्रितानी पुलिस के तीन अधिकारियों को सौंप दिया गया. गिरफ़्तारी वर्ष 2003 में हैना फ़ॉस्टर की हत्या के कुछ दिनों बाद ही मनिंदर सिंह कोहली ब्रिटेन से फ़रार हो गए थे. जुलाई 2004 में उन्हें भारत के पूर्वोत्तर इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया था. मनिंदर सिंह कोहली को पकड़वाने के लिए हाना फ़ॉस्टर के माता-पिता भारत पहुँचे थे और उन्होंने लोगों से अपील भी की थी. साथ ही सुराग देने पर ईनाम देने की भी बात कही थी. ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले मनिंदर सिंह कोहली ने पकड़े जाने के बाद कुछ टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह मान लिया था कि उन्होंने हैना फ़ॉस्टर की हत्या की है. लेकिन बाद में वे अपने बयान से मुकर गए. इस साल जून में निचली अदालत ने ब्रितानी पुलिस की जाँच में मिले फ़ॉरेंसिक और मेडिकल सबूतों के आधार पर प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी मनिंदर सिंह कोहली के प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ अपील को ठुकरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मनिंदर कोहली की याचिका ख़ारिज27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोहली का प्रत्यर्पण रोकने से इनकार20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोहली के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोहली के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस हैना का कथित हत्यारा गिरफ़्तार14 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस प्रत्यर्पण पर भारत-पाकिस्तान में मतभेद02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज़25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ब्रिटेन ने रउफ़ के प्रत्यर्पण की माँग की28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||