|
हैना का कथित हत्यारा गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन में बलात्कार और हत्या का शिकार हुई सत्रह वर्षीय हैना फ़ॉस्टर के कथित हत्यारे को पकड़ लिया गया है. मनिंदर पाल सिंह कोहली को पश्चिम बंगाल की नेपाल से लगी सीमा पर कालिमपोंग के एक होटल से बरामद किया गया. कोहली के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए 50 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया गया था. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के हवाले से बताया है कि यह व्यक्ति पिछले दो महीने से दार्जिलिंग के पास कालिमपोंग शहर में रह रहा था. बुधवार को स्थानीय टेलीग्राफ़ अख़बार ने हैना फ़ॉस्टर के माता-पिता के भारत आने के बारे में रिपोर्ट छापी जिसमें मनिंदर सिंह कोहली की तस्वीर भी थी. इससे कालिमपोंग के नागरिक चौकन्ने हो गए और उन्होंने पुलिस को ख़बर कर दी. पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति ने गिरफ़्तारी का कोई प्रतिरोध नहीं किया. उसने अपनी पहचान तो स्वीकार कर ली लेकिन बलात्कार और हत्या में अपना हाथ होने से इनकार किया. हैना के माता-पिता ट्रेवर और हिलैरी अपनी बेटी के कथित हत्यारे मनिंदर पाल कोहली की तलाश में इस समय भारत की यात्रा पर हैं. हैना के पिता ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कुछ इन शब्दों में अपनी व्यथा बयान की थी, "हम यहाँ के नहीं हैं, विदेशी हैं. लेकिन आप में से जो भी माता-पिता बन चुके हैं इस बात को समझेंगे कि अपने बच्चे को खोना क्या मायने रखता है". बुधवार को वे चंडीगढ़ पहुँचे क्योंकि समझा जाता है कि कोहली लंदन से रवाना होने के बाद अपने परिवार से मिलने चंडीगढ़ ही आया था. लेकिन इससे पहले कि स्थानीय पुलिस उसे पकड़ पाती, वह वहाँ से फ़रार हो गया. फॉस्टर दंपति ने भारत में शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिल कर कोहली को जल्दी से जल्दी गिरफ़्तार करने की गुहार की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम यह नहीं मान सकते कि कोहली के बारे में किसी को जानकारी ही नहीं है. कोई न कोई, कुछ न कुछ तो जानता ही होगा". हिलैरी फ़ॉस्टर ने कहा था कि अब हैना के हत्यारे को सज़ा दिलवाना उनके जीवन का उद्देश्य बन गया है.
उनका कहना था, "हमें अपनी बेटी की पल-पल याद आती है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हम उसके बारे में न सोचते हों. हमारा घर सूना हो गया है". सत्रह साल की हैना फॉस्टर की मार्च, 2003 में बलात्कार के बाद हत्या हो गई थी. शक की सूई 36 वर्षीय मनिंदर पाल कोहली पर गई जो इस घटना के दो दिन बाद ही अपने परिवार के साथ भारत के लिए रवाना हो गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||